इसे मोहल्ले में बैठक के बहाने वोटर्स की नब्ज टटोल गए विधायक अग्रवाल कहा प्रत्याशी का चयन अच्छी तरह सर्वे के बाद ही.

• विधायक अग्रवाल ने शुरू की वार्डो में बैठक.

बिलासपुर. राज्य में अब नगरी निकाय चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है वैसे ही प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया जोर पकड़ने लगी है इधर शहर की बात करें तो कांग्रेस का तो पता नहीं लेकिन भाजपा नेता नगरी निकाय चुनाव को लेकर चौकन्ने हो गए हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की चौकड़िया चुनावी मैदान में प्रत्याशियों को उतारने वार्ड वार्ड बैठक लेने लगे हैं।

इस बार के नगरी निकाय चुनाव में परिसीमन होने के बाद काफी कुछ स्थिति क्लियर हो गई है। वार्ड वार की जंग लड़ने प्रत्याशी अपनी अपनी दावेदारी पेश करने भी लगे हैं इधर सोमवार की शाम तेलीपारा एक निजी होटल में पुराने वार्ड क्रमांक 33,34 परिसीमन के बाद अब वार्ड नंबर 40 महाराणा प्रताप नगर के पार्षद प्रत्याशी तय करने नगर विधायक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने बैठक ली। चुनावी मैनेजमेंट बेहतर पारखी श्री अग्रवाल ने बैठक में चुपके से एक तरफ गुटबाजी को टोह ली तो वहीं कुछ को जिम्मेदारी सौंप चुनावी मैदान से साइड लाइन किया। करीब आधे घंटे चली इस बैठक में मोहल्ले के पुराने और नए चेहरे नगर विधायक के सामने नजर आए। बैठक में विधायक अग्रवाल ने साफ कर दिया कि पार्षद प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया अच्छी तरह सर्वे के बाद ही किया जाएगा वहीं उन्होंने पूर्व पार्षद श्रीकांत सहारे को वार्ड प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है।

इन नाम पर हुई चर्चा.

बैठक में विधायक अमर अग्रवाल के सामने वार्ड क्रमांक 40 महाराणा प्रताप नगर से वर्तमान पार्षद दुर्गा सोनी, दुर्गेश पांडे, राहुल ताम्रकार,राहुल कश्यप प्रदीप कश्यप, नवीन पटेल समेत कुछ अन्य नाम की चर्चा वार्ड के प्रत्याशी के रूप में हुई इधर मोहल्ले की महिलाओं और युवा विंग ने नए चेहरे को मौका देने की पेशकश बैठक में कर विधायक अग्रवाल को अपनी मंशा के प्रत्याशी को चिन्हांकित करा दिया तो वही पुराना बस स्टैंड रावण उत्सव समिति ने विधायक को बैठक में सार्वजनिक रूप से एक पत्र देकर बीजेपी पार्टी के लिए काफी समय से जूझ रहे युवा नेतृत्व को प्रत्याशी बनाए जाने की ओर इशारा कर दिया।

कभी हा कभी न.

बैठक का मूड उस समय बदला जब पहले न,न फिर अचानक हा, हा करने वाले एक ने विधायक अमर अग्रवाल के सामने फिर से चुनाव लड़नें की बात कही इससे पहले चर्चा थी कि वह खुद न लड़ किसी दूसरे के कंधे पर बंदूक चलाने की तैयारी में लगे हैं और कुछ लोगों के सामने तो नए चेहरे को नाम समेत पेश भी कर दिया है लेकिन अचानक खुद चुनाव लड़नें की बात पर विधायक भी उसे भांप गए हैं तपाक से कहा पार्षद प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया अच्छी तरह सर्वे के बाद ही किया जाएगा।

You May Also Like

error: Content is protected !!