मां मैं तुम जैसी स्ट्रांग नहीं हूं… मुझे माफ कर देना’: सुसाइड नोट लिखकर कॉलेज छात्रा ने लगाई फांसी 


इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में लगातार सुसाइड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक बीकॉम सेकंड ईयर में पढ़ने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें छात्रा ने काफी हैरान करने वाली वजह बताई है। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है।दरअसल ये पूरा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। जहां रहने वाली तनु पिता रामलाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि तनु पढ़ाई में काफी अच्छी थी, घर में तीन भाई बहनों में सबसे छोटी बहन थी। पिता ऑइलपेंट कंपनी में नौकरी करते हैं और मां एक अस्पताल में सफाई का काम करती हैं।  घर की आर्थिक हालत भी ठीक-ठाक है। लेकिन तनु हमेशा ज्यादा सोचती थी, जिसके कारण वह पिछले दिनों से डिप्रेशन में चल रही थी।  मृतक युवती के बड़े पापा के लड़के ने बताया कि सुसाइड से एक दिन पहले तनु से उसकी बात हुई थी। इस दौरान वह काफी हंसी मजाक भी कर रही थी। ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कि वह आत्महत्या जैसा कदम उठा सकती है। इससे पहले दो बार जब वह डिप्रेशन में थी तो उसे काफी समझाया भी गया था। जिसके बाद वो नार्मल हो गई थी।

मां मैं तुम जैसी स्ट्रांग नहीं हूं… मुझे माफ कर देना

वहीं आत्महत्या से पहले तनु ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमे लिखा है मां मुझे माफ कर देना अब यह जिल्लत की जिंदगी नही जी सकती हूं। आपने पूरी लाइफ स्ट्रगल किया है। मुझ में आपके जैसी हिम्मत नहीं है। आपने पूरी लाइफ स्ट्रगल किया है, वैसा मैं नहीं कर पाउंगी। माफ कर देना। आपकी आखिरी उम्मीद भी साथ छोड़ रही है। मां आई लव यू सो मच। ज्यादा दिन रोना भी मत। प्लीज हमेशा खुश रहना। जो भी कर रही हूं अपनी मर्जी से कर रही हूं। आगे का भविष्य दिख नहीं रहा है। हर तरफ से निराशा ही दिखती है। मेरी बॉडी के ऑर्गन डोनेट कर देना। आई एम सॉरी मां। आई लव यू। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवा दिया है। 

You May Also Like

error: Content is protected !!