शादी समारोह की महफिल में सजी एमपी की शराब, कलेक्टर शरण के निर्देश पर होटल पेट्रिशियन में आबकारी विभाग की दबिश.

बिलासपुर. शहर के एक चर्चित होटल में दो दिन पहले कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने शादी समारोह में एमपी से मंगाई गई महंगी शराब जप्त कर कुछ लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जिले में अवैध शराब की बढ़ती खपत को लेकर कलेक्टर के निर्देश के बाद आबकारी विभाग की टीम की इस कारवाई की चर्चा जोरो पर है वही रेड करने वाले एक्साइज अफसर से छोटी कारवाई बता रहे हैं।

जिले में बढ़ती अवैध शराब की खपत से नाराज कलेक्टर अवनीश शरण ने आबकारी विभाग को कारवाई करने के लिए टाइट किया है। जिसके मद्देनजर दो दिन पहले प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबिलाल पटेल, आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र शुक्ला, आबकारी मुख्य आरक्षक वीरभद्र जायसवाल, अनिल पाण्डेय, और आबकारी आरक्षक नवनीत पाण्डेय की एक टीम बना कर रायपुर रोड़ स्थित होटल पेट्रिशियन में दबिश दी, सूचना मिली थी कि होटल पेट्रिशियन में चल रहे एक शादी समारोह की महफिल में अवैध रूप से मध्यप्रदेश की महंगी शराब सजाई गई है और होटल का स्टाफ उसे बेधड़क परोस रहा है। मौके पर पहुंचे आबकारी विभाग के अफसरों ने होटल में फॉर सेल इन एमपी ओनली चस्पा की गई। जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल और अन्य अंग्रेजी शराब की चार बोतल मिली। जिसमें दो बोतल पूरी तरह भरी हुई थीं, जबकि बाकी दो बोतल में करीब 500 एमएल और 250 एमएल शराब मौजूद थी।

इधर आबकारी विभाग की टीम ने होटल पेट्रिशियन से लिकर जप्त कर होटल स्टाफ रामायण सिंह के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) और 36 के तहत मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही होटल में शराब परोसने और पीने वालों के खिलाफ धारा 36(बी) और 36(सी) के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

मचा हल्ला, विभागीय अफसर बता रहे कारवाई.

भले की कलेक्टर शरण के निर्देश के बाद आबकारी विभाग की टीम ने शहर के चर्चित होटल पेट्रिशियन में रेड कारवाई की और बड़े होटल में आबकारी विभाग की धमक से यह काफी चर्चा में भी है लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारी इसे छोटी कारवाई बता रहे हैं।

You May Also Like

error: Content is protected !!