मुंगेली. मंगलवार को एसीबी की टीम ने जमीन के दस्तावेज को ठीक करने के एवज में 25 हजार की रिश्वत मांग रहे घुसखोर पटवारी को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार एसीबी की बिलासपुर में 30 मई को नगर पंचायत बोदरी निवासी टोप सिंह अनुरागी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके और उसके भाई व बहनों के नाम पर ग्राम केसली कला जिला मुंगेली में 1.43,एकड़ जमीन स्थित है। रिकॉर्ड में उसका नाम टोप सिंह की जगह तोप सिंह लेख हो गया है तथा बहन के नाम के आगे पिता के नाम की जगह पति शब्द लेख हो गया है। जिसे सुधार कराने के लिए और जमीन का नक्शा, खसरा ,बी वन प्राप्त करने के लिए वह केसलीकला पटवारी उत्तम कुर्रे से मिला था तो पटवारी ने सारा काम करा के देने के एवज में उससे 25000 रुपए की मांग कर रहा है।
आज एसीबी की टीम ने रेड का प्लान किया और पीड़ित को रकम देने पटवारी के पास भेजा।
मुंगेली सुरी घाट स्थित ऑफिस में जैसे ही पटवारी ने रकम अपने हाथ में ली एसीबी की टीम ने उसे रिश्वत लेते धर लिया।



