म्यूल बैंक खाता चलाने वाले 8 आरोपी रायपुर, धमतरी और ओडिशा से गिरफ्तार, ठगी की रकम को करते थे इधर-उधर

रायपुर. राजधानी में पुलिस का ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. एक बार फिर म्यूल बैंक खाता के संचालक 8 आरोपियों को ओडिशा, धमतरी, रायपुर से गिरफ्तार किया गया है. कुछ गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में NDPS एक्ट, आर्म्स एक्ट व प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है.पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने साइबर अपराध अनुसंधान एवं म्यूल बैंक खाता की जांच कर फ्राड में शामिल मुख्य आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने रेंज साइबर थाना रायपुर को निर्देश दिया है. इसका पालन करते हुए रायपुर पुलिस ऑपरेशन साइबर शील्ड चला रही. थाना सिविल लाइन रायपुर में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक शाखा सिविल लाइन में खोले गए 104 म्यूल अकाउंट के विरुद्ध 36 लाख रुपए की साइबर क्राइम, थाना आजाद चौक में इंडियन ओवरसीज बैंक के 22 म्यूल अकाउंट के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर रेंज साइबर थाना रायपुर में विवेचना किया जा रहा है.इस प्रकरण में म्यूल बैंक खाता से संबंधित खाता धारक, संवर्धक, संचालक, सिम विक्रय केंद्र के प्रतिनिधि और बैंक अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ एवं तकनीकी विश्लेषण से म्यूल बैंक खाता को किराया में लेकर साइबर ठगी की रकम प्राप्त करने, रकम को इधर-उधर करने में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा जगह बदल बदल कर म्यूल बैंक खातों को खुद ऑपरेट किया जाता था और ठगी की रकम को इधर उधर किया जाता था. आरोपियों ने अत्यधिक मात्रा में ठगी की रकम प्राप्त की है. गिरफ्तार आरोपी रवि राज पाण्डेय के विरुद्ध पूर्व में भी NDPS एक्ट, आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है.



गिरफ्तार आरोपी

  • प्रदुम महानंद पिता वासु महानंद उम्र 23 वर्ष पता जमुना वाहल काटाभांजी ओडिशा
  • मोहित साहू पिता प्रीत राम साहू उम्र 20 वर्ष पता वार्ड क्रमांक 08 बीरेझर धमतरी
  • अमित जगत पिता चक्रधारी जगत उम्र 30 वर्ष पता संतोषी नगर टिकरापारा
  • धर्मेन्द्र सोनी उर्फ विक्की पिता परमानंद सोनी उम्र 31 वर्ष पता पटेलपारा कुषालपुर, पुरानी बस्ती रायपुर
  • रविराज पाण्डेय पिता संतोष पाण्डेय उम्र 28 वर्ष पता गौरा चौरा, कैलाषपुरी, पुरानी बस्ती रायपुर
  • साईमन पैट्रिक रॉक पिता जॉनी रॉक उम्र 20 वर्ष पता सूर्य नगर वार्ड नंबर 3 गोगांव रायपुर
  • भगवत प्रसाद शुक्ला पिता महेंद्र शुक्ला उम्र 28 वर्ष पता ग्राम तूता अभनपुर
  • गौरव मच्खंड पिता दिनेष चंद्र उम्र 24 वर्ष स्थायी पता जल गृह मार्ग थ्री टेम्पल, रायपुर






You May Also Like

error: Content is protected !!