6 सालों से दर्द भरी बीमारी से जूझता इब्राहिम के लिए नारायणा हॉस्पिटल बना वरदान

रायपुर. 36 वर्षीय इब्राहिम, पिछले 6 सालों से पेट के बाहरी हिस्से ( Anterior Abdominal Wall) में बहुत तेज असहनीय जलन देने वाले और चौबीसों घंटे बने रहने वाले भंयकर दर्द से बुरी तरीके से तड़पते रहते थे, कई जगह इलाज कराने पर भी, उन्हें थोड़ा सा भी आराम ना मिल सका, कई बार तो उनके इस दर्द को साइकोलॉजिकल दर्द बताकर उन्हें साइकेट्रिस्ट के पास जाने की सलाह भी दी जाती. अंत में थक-हार के उन्होंने कुछ दिनों पूर्व श्री नारायणा हॉस्पिटल के पेन मैनेजमेंट विशेषज्ञ डॉ.पंकज ओमर से परामर्श  लिया, डॉ. पंकज ने  उनके इस दर्द को “Neurologic Pain of Intercostal Lateral Cutaneous Branch” डायग्नोज किया, तत्पश्चात मरीज की यूएसजी गाइडेड रेडियो फ्रीक्वेंसी ऑब्लेशन थेरेपी प्रारंभ की, जिससे कुछ ही समय में मरीज का दर्द पूरी तरह से खत्म हो गया और उसे पिछले 6 सालों से झेल रहे पेट के दर्द और जलन, दोनों से राहत मिल गई. डॉ. पंकज ओमर ने बताया कि इस तरह के दर्द होने के कई कारण हैं,जैसे -अपेंडिक्स, सिजेरियन, ऑंतों या हर्निया इत्यादि के ऑपरेशन होने के बाद या फिर एब्डोमिनल वॉल में चोट लगने आदि वजहों से, ऐसे दर्दों को डायग्नोस करके आरएफए थेरेपी दी जाती है, और एक्सपर्ट्स द्वारा इस तरह के प्रोसीजर डे-केयर बेसिस में ही सफलतापूर्वक  ट्रीट किए जा सकते हैं. हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.सुनील खेमका ने कहा कि “शरीर में किसी भी तरह के पुराने से पुराने तेज असहनीय भयावह दर्द, जो कहीं पर भी ठीक नहीं हो पा रहे हों, वे कोल्ड रेडियो फ्रीक्वेंसी ऑब्लेशन ट्रीटमेंट से पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं और ये थेरेपी श्री नारायणा हॉस्पिटल में उपलब्ध है”

You May Also Like

error: Content is protected !!