एनटीपीसी सीपत में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का उद्घाटन.

बिलासपुर. एनटीपीसी सीपत में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर टाउनशिप परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का उद्घाटन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, अनिल कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (यूएसएससी व पश्चिम क्षेत्र 2) के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर कमलाकर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक सीपीजी 2, जॉन मथाइ, महाप्रबंधक मानव संसाधन, पश्चिम क्षेत्र 2, के एस नायक, महाप्रबंधक – प्रचालन व अनुरक्षण, आर के आश, महाप्रबंधक – अनुरक्षण, एस बनर्जी, महाप्रबंधक – प्रचालन, ए चटर्जी, महाप्रबंधक- तकनीकी सेवायें, एस के दास, अपर महाप्रबंधक – टीएडी,श्रीमती के श्रीलता , अपर महाप्रबंधक – मानव संसाधन, ए के बोखाड , उप महाप्रबंधक- टीएडी, एस सोनी, उप महाप्रबंधक- एश डाइक प्रबंधन, यूनियन तथा एशोसियेशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे। क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हैं तथा सीपत के कर्मचारी भी उसी पराक्रम के साथ कार्य करते हुए सीपत स्टेशन को एक नयी ऊचाई पर ले जा रहे हैं तथा भविष्य में इसी तरह और ऊंचाइयों की तरफ बढ़ते रहें l

You May Also Like

error: Content is protected !!