नए कलेक्टर और एसपी ने संभाला पदभार, राज्य ओपन स्कूल अब साल में 3 बार लेगी परीक्षाएं

रायपुर। बलौदाबाजार में हुई हिंसा के बाद सरकार ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को हटा दिया है. नए कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी विजय अग्रवाल ने आज पदभार संभाला.

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की मुख्य/अवसर परीक्षाएं अब साल में तीन बार आयोजित करने का निर्णय लिया है.

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्रमिक पेंशन योजना के तहत आज बुधवार को 60 वर्ष पूर्ण कर चुके आठ और श्रमिकों को पेंशन जारी की गई. छत्तीसगढ़ सरकार ने भूमि संबंधी विवादों को दूर करने के लिए जिओ रिफ्रेंसिंग तकनीक के उपयोग की मंजूरी दे दी है. अब भूमि चिन्हांकन के लिए इस नई तकनीक का उपयोग किया जाएगा.

You May Also Like