रायपुर: अमेजन प्राइम वीडियो ने हाल ही में भारत सरकार के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर, पीएसए के सहयोग से ‘मिशन स्टार्ट अब’ नामक नए शो की घोषणा की थी। यह शो रियलिटी बेस्ड है, जो उद्यमियों और उनके संघर्ष को दर्शाएगा। इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज होते ही 10M+ दर्शकों ने देखा है और इसे एक अनोखा सीरीज माना जा रहा है। शो का फॉर्मेट उद्यमियों के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता की कहानियों को प्रस्तुत करता है। यह सात एपिसोड्स में बनी सीरीज उन दस उद्यमियों की दास्तानी बताती है, जो रोबोटिक्स, फिनटेक, एडटेक, और हेल्थ एंड वेलनेस जैसे विभिन्न बाजारों में अपने स्टार्टअप की शुरुआत की थी।मेड-इन-इंडिया सीरीज के तीन प्रमुख निवेशको कुणाल बहल (टाइटन कैपिटल), अनीशा सिंह (शी कैपिटल), और मनीष चौधरी (वाओ स्किन साइंस) भी इस सीरीज में जज और मेंटर के रूप में शामिल होंगे। यह सीरीज प्रतिभाशाली उद्यमियों को आगे बढ़ाने और भारत में नए यूनिकॉर्न की तलाश में भी मदद करेगी। इस सीरीज पर चयनित हुए 10 स्टार्टअप में एक “श्री च्यवन आयुर्वेदा” के प्रतिष्ठित संस्थापक देवकर साहेब जी ने कहा की, मिशन स्टार्ट अब’ वेब सीरीज हमारे युवा उद्यमियों के संघर्ष और सफलता की कहानियों को साझा करने का एक मंच प्रदान कर रही है। हम आशा करते हैं कि यह सीरीज नई पीढ़ी को प्रेरित करेगी और स्टार्टअप वर्ल्ड में एक नया उत्साह भरेगी।मुझे खुशी है की छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में मैंने जन-कल्याण तथा स्वस्थ्य सेवा के उद्देश्य से जो ‘श्री च्यवन आयुर्वेदा’ की नींव रखी थी उसे इतने बड़े मंच पर देखने को रोमाचित हूँ। एक फाउंडर के जीवन की संघर्ष की कहानी बयां करती हुई यह सीरीज, 7 एपिसोड के माध्यम से युवाओं में स्टार्टअप तथा बिज़नेस के प्रति जागरूकता लाएगी तथा
किसी फाउंडर के सोच, समझ तथा उनके दैनिक संघर्ष से रूबरू कराएगी।”,कौन हैं देवकर साहेब ?
देवकर साहेब, एक युवा संत के साथ-साथ सफल उद्दमी तथा युवा प्रणेता है। इन्होने वर्ष 2018 में ‘श्री च्यवन आयुर्वेदा’ नाम निजी कंपनी की शुरुवात की थी। श्री च्यवन आयुर्वेदा के अंतर्गत आज पुरे भारत सहित 10 से अधिक देशों में आयुर्वेद तथा नेचुरल हर्ब्स के माध्यम से अनेकों बिमारियां जैसे कब्ज़, पाइल्स, मधुमेह, सफ़ेद दाग, जोड़ों में दर्द, अनिद्रा, कमजोरी, गुप्तरोग इत्यादि जैसे रोगों का सफल इलाज किया जा जा रहा है। आगामी वेब सीरीज ‘मिशन स्टार्ट अब • में हमे देवकर साहेब एक प्रतियोगी के रूप में देखना दिलचस्प होगा।’मिशन स्टार्ट अब वेब सीरीज को 19 दिसंबर से अमेजन प्राइम वीडियो से देखा जा सकता है। दर्शकों से अपील है कि वे इस धमाकेदार सीरीज का आनंद लें और स्टार्टअप्स के जीवन में नया रंग देने वाली इस यात्रा में शामिल हो।