रायपुर. खबर का असर हुआ है. प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा में अव्यवस्थाओं को लेकर प्रसारित खबर पर स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने संज्ञान लिया है. अस्पताल में स्ट्रेचर की मांग को लेकर अधीक्षक ने प्रस्ताव भेजा है. अधीक्षक डॉक्टर एसबीएस नेताम ने कहा, ख़राब व्हीलचेयर को हटा दिया गया है. बहुत जल्द स्ट्रेचरों की समस्या का समाधान हो जाएगा.अधीक्षक ने बताया, पहले लॉट में 40 व्हीलचेयर का प्रस्ताव भेजा गया है. स्वास्थ्य मंत्री के आदेश के बाद प्रस्ताव भेजा गया है. बता दें कि कई सालों से राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर में व्हीलचेयर की खरीदी नहीं हुई है. खराब व्हीलचेयर बीमार मरीजों को और बीमार करता था. इस मुद़़्दे को प्रमुख से उठाया था, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया.