New year 2025: एसपी सिंह की शांति से सेलिब्रेट करने अपील, चेताया नियम कायदे तोड़ने वालों पर होगी कारवाई.

मुख्य बातें.

• नव वर्ष के दौरान पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था हेतु किए जाएंगे व्यापक स्तर पर सुरक्षा प्रबंध.

• समस्त आमजनों से अपील नव वर्ष में शांति एवं सुरक्षा प्रबंध बनाए रखने में पुलिस का करें सहयोग.

बिलासपुर. जिले के पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि नव वर्ष पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु शहर के सभी होटल व डीजे संचालकों की बैठक ली गई थी। जिसमें डीजे संचालक, होटल, लॉज, मालिक, रिसार्ट मालिक एवं प्रबंधकों से शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही बैठक में नव वर्ष के दौरान पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध हेतु निम्नांकित बिंदु बिंदुओं में आवश्यक कार्रवाई करने की बात रखी गई है।

नववर्ष में आवश्यक सुरक्षा प्रबंध हेतु जिला पुलिस ने निम्नलिखित दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

एसपी की चेतावनी और सलाह.

1.चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनाती
-हर इलाके में पुलिस जवान तैनात रहेंगे
-नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

2.शराब और नशा कर वाहन न चलाएं,
नशे में वाहन चलाना आपके और अन्य लोगों के जीवन के लिए खतरनाक है।

3.मोटरसाइकिल पर तीन सवारी पर प्रतिबंध,
तीन सवारी वाहन चालन करने वाले वाहनों को जब्त कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

4.सड़क पर वाहन खड़ा न करें,मुख्य सड़कों पर वाहन खड़ा करना गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है।

5.हेलमेट का उपयोग अनिवार्य,बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाना दुर्घटनाओं में जानलेवा साबित हो सकता है।

6.नाबालिग को वाहन न दें,
नाबालिग बालकों को वाहन की चलाने देना अत्यंत जोखिम भरा है।

7.तेज आवाज में संगीत न बजाएं,
तेज आवाज में डेक या ऑडियो सिस्टम बजाना कोलाहल अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है।

8.सड़क पर केक काटने पर प्रतिबंध,
– सड़क पर केक काटना या वाहन खड़े कर रास्ता बाधित करना दण्डनीय अपराध है।

9.लाउडस्पीकर का सीमित उपयोग,
रात्रि 10 बजे तक, सक्षम प्राधिकारी की अनुमति से, तय सीमा में लाउडस्पीकर का उपयोग करें। उल्लंघन पर उपकरण जब्त किए जाएंगे।

10.अश्लील हरकतें और गाने प्रतिबंधित,
– सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील नारे लिखना या गाना दण्डनीय अपराध है.

11. धार्मिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा,
1 जनवरी को धार्मिक स्थलों पर भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। सिविल ड्रेस में पुलिस जवान तैनात रहेंगे।

12. रात्रि पेट्रोलिंग,
शहरी और बाहरी इलाकों में रात को पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी। डायल 112 एवं कंट्रोल रुम की टीम तत्पर रहेगी।

13.आपातकालीन संपर्क,
-आपात स्थिति में निकटतम थाने, कंट्रोल रूम Bilaspur या डायल 112 पर संपर्क करें।

14.सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन पर प्रतिबंध,
सार्वजनिक स्थानों, होटलों और ढाबों पर शराब या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन और परोसने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

15. कानन पेंडारी के लिए भी जिले और बाहर से भी सैलानी आते हैं। उनकी सुरक्षा और यातायात के प्रबंध किए जा रहे हैं पुलिस के द्वारा की जा रही व्यवस्था में नियमानुसार कानून का पालन करे और इस अवसर का आनंद उठायें परंतु किसी को असुविधा ना हो ।

एसपी किया सभी नागरिकों से अनुरोध.

नए साल का स्वागत एवं खुशियां, नियमों का पालन करते हुए मनाएं और पुलिस का सहयोग करें। यह सुनिश्चित करें कि आपका उत्सव सुरक्षित और आनंदमय हो।

You May Also Like

error: Content is protected !!