ई रिक्शा चालक यूनियन सपा के साथ मिलकर करेगी आंदोलन.

ई रिक्शा सब्सिडी,चार्जिंग पॉइंट,रेलवे स्टेशन में काम जैसे अन्य मामलों को लेकर है परेशान.

बिलासपुर. समाजवादी पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई ने रविवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पहुंचकर करीब 5000 कार्यकर्ताओं के सपा में प्रवेश करने का दावा किया। प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश साहू ने बताया कि उनकी पार्टी प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में चुनाव लड़ेगी। पार्टी का प्रचार प्रसार चालू हो गया है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी दी कि पार्टी ने बिलासपुर के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी धनीराम यादव को पार्टी का नया प्रवक्ता तय किया है। बृजेश चौरसिया को सपा अध्यक्ष रायपुर एवं राजनीतिक सलाहकार के रूप में चयन किया है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि बिलासपुर में ई-रिक्शा संचालन में लोगों को काफी समस्या आ रही है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ई-रिक्शा को बढ़ावा जरूर दिया गया,मगर चार्जिंग प्वाइंट के नाम पर मात्र एक ही स्थान पर चार्जिंग प्वाइंट लगाया गया है, जबकि 11 स्थलों के लिए प्रस्तावित है। अगर शीघ्र ही चार्जिंग प्वाइंट नहीं तैयार किए गए तो इसके खिलाफ वे धरना देंगे।पार्टी में शामिल होने वाली ई रिक्शा चालक हीरा कश्यप ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार प्रदूषण कम करने के लिए बड़ी बड़ी बातें करती है मगर विकल्प के रूप में मौजूद ई-रिक्शा को हतोत्साहित करते है।उन्होंने बताया कि ई रिक्शा के संचालन को लेकर शासन प्रशासन की बेरुखी सामने आती है। इन्हें स्टेशन में काम करने से रोका जाता है। इनके साथ मारपीट भी की जाती है। रात 10:00 बजे के बाद इन्हें वाहन चलाने नही दिया जाता है। उनके साथ होने वाले दुर्व्यवहार को लेकर पुलिसिया लापरवाही भी सामने आती है। ई रिक्शा यूनियन ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि वे तमाम तरह की समस्याओं से जूझ रहे थे इसीलिए समाजवादी पार्टी से जुड़ कर अब अपनी आवाज बुलंद करेंगे। ई रिक्शा वालों को सब्सिडी देने की बातें खूब की जाती हैं मगर शोरुम वाले सब्सिडी के नाम पर वाहन खरीदने वालों की बेइज्जती करते हैं। उनके घरों में जाकर सर्वे किया जाता है कि वह सब्सिडी के लायक है या नहीं। घर मे फ्रीज कूलर,मोटरसाइकिल देखकर उनकी सब्सिडी रोक दी जाती है,परेशान ई रिक्शा चालकों ने सपा के साथ मिलकर हक पाने आंदोलन करने की बात कही है।

You May Also Like

error: Content is protected !!