नेक पहल- रेल्वे स्टेशन में क्षत्रिय समाज ने जरूरतमंदों किया रसद आवश्यक सामग्री का वितरण..

बिलासपुर. राजपूत समाज के लोगों ने रेलवे स्टेशन ऑटो चालकों को राशन सामग्री मास्क एवं सैनिटाइजर ,साबुन का वितरण किया। इस मौके पर समाज के सदस्यों ने कहा कि इतिहास गवाह है कि क्षत्रिय समाज ने देश और समाज की सेवा को अपना धर्म माना है जब जब देश को जरूरत महसूस हुई है क्षत्रिय समाज ने अपनी भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन किया है यही कारण है कि आज भी लोग राजपूत समाज के राष्ट्र के प्रति योगदान को गर्व से न केवल सुनते हैं बल्कि महसूस भी करते हैं. समाज के सदस्यों ने जरूरतमंदों के बीच भोजन राशन पैकेट, पानी, सेनीटाइजर ,मास्क ,साबुन का वितरण किया।

क्षत्रिय होना देश और समाज के लिए जिम्मेदारी- रौशन..

समाज के रौशन सिंह का कहना है कि क्षत्रिय समाज से होने के कारण देश और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है आज देश कठिन दौर से गुजर रहा है सभी धर्म और समाज के लोग कंधे से कंधा मिलाकर अपनी भूमिका को पूरी शिद्दत से निभा रहे हैं। इसलिए क्षत्रिय समाज सदैव से देश प्रेम में अव्वल रहा है वही
राजपूत समाज ने वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए हमेशा मास्क का उपयोग और ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराने का आमजन से आग्रह किया है।

You May Also Like

error: Content is protected !!