बिलासपुर. न्यायधानी के बिलासा दाई हवाई अड्डे को थ्री सी केटेगरी की मान्यता मिलने से नगर विधायक शैलेश पांडेय ने स्वागत किया है। विधायक ने इस पहल के लिए केंद्रीय मंत्री और प्रदेश मुखिया भूपेश बघेल का आभार व्यक्त कर शहर के नागरिकों को बधाई दी है।
शहर वासियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। अब बिलासा दाई हवाई अड्डे को थ्री सी केटेगरी की मान्यता मिल गई है। हवाई सेवा संघर्ष समिति के 248 दिन की जद्दोजहद के बाद केंद्र से थ्री सी केटेगरी की सौगात का विधायक पांडेय ने स्वागत किया है।
विधायक पांडेय कहिन-जय छत्तीसगढ़, जय बिलासपुर.
इस मौके पर श्री पांडेय ने खुशी जाहिर कर कहा कि बिलासपुर के लोगो के लिये भी बहुत खुशी का दिन है एक लम्बे समय से हवाई सेवा की जो मांग रही है वो आज पूरी हो गयी है। आज बिलासपुर हवाई केन्द्र को 3C केटेगरी की मान्यता मिल गयी है इसके लिये मै अपनी सरकार और केन्द्र सरकार को बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हु। बिलासपुर की सम्मानीय जनता सभी नागरिक और सभी वर्ग सभी समाज और सभी प्रशासन और शासन और एअरपोर्ट के अधिकारियों और हवाई सेवा समिति के सभी साथियों को हार्दिक बधाई।