अब उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को 600 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, मोदी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को अब महज 600 रुपए गैस सिलेंडर प्रदान करने का फैसला लिया है. इसके लिए योजना के तहत दी जाने वाली 200 रुपए की सब्सिडी को बढ़ाते हुए 300 रुपए किया गया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि महिलाओं के कल्याण के लिए नौ वर्षों में मोदी सरकार ने बहुत से कदम उठाए हैं. इनमें सबसे बड़ी योजना उज्ज्वला योजना पर रक्षाबंधन के अवसर पर 200 रुपए की सब्सिडी बढ़ाने की फैसला लिया गया. इसमें बढ़ोतरी करते हुए अब इसे 300 रुपए कर दिया गया है.मोदी मंत्रिमंडल में मंत्री जी किशन रेड्डी ने कैबिनेट के अन्य फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि तेलंगाना में सम्मक्का सरक्का केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 2009 में संशोधन को मंजूरी दे दी. इसके साथ नेशनल टर्मरिक बोर्ड के गठन की घोषणा की. बोर्ड के गठन से हल्दी उत्पादक किसानों को फायदा होगा.इसके अलावा मोदी कैबिनेट ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों के बीच निर्णय के लिए अंतर राज्य नदी जल विवाद अधिनियम, 1956 के तहत कृष्णा जल विवाद न्यायाधिकरण-II के संदर्भ की शर्तों को मंजूरी दी है. इससे विवाद के समाधान से दोनों राज्यों में विकास के नए रास्ते खुलेंगे.

You May Also Like

error: Content is protected !!