भारतीय तीरंदाजी टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए सक्रिय सहयोगी भागीदार, एनटीपीसी ने दी बधाई..

बिलासपुर. एनटीपीसी लिमिटेड अपने कॉपारेट सामाजिक दायित्व सीएसआर के तहत भारतीय तीरंदाजी संघ के साथ साझेदारी में देश में तीरदाजी को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है। एपआई के साथ एनटीपीसी की इस साझेदारी का उद्देश्य तीरंदाजी में छिपी प्रतिभाओं को बढ़ावा देना है । इस तरह देश के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और विश्व स्तर पर तीरंदाजी के क्षेत्र में भारत की प्रतिभा बढ़ाने के लिए प्लेटफार्म हासिल होता है।

खेल दुनिया में भारत के नाम को रोशन करने की दिशा में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विद्युत, नवीन एवं तकनीकीय ऊर्जा एव राज्य मंत्री आर के सिंह ने हमेशा खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया है । जिससे विश्व पटल पर राष्ट्र ध्वज सदैव ऊर्जा लहराए। एनटीपीसी लिमिटेड ने भारतीय तीरदाजी टीम और खिलाडिय़ों दीपिका कुमारी, अंकिता भगत, कोमलिका बारी, अतनु दास और अभिषेक वर्मा को पेरिस(फ्रासं) में बल्र्ड कप स्टेज-3 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है । साथ ही तीरंदाज तरूणदीप ,अतनु दास, प्रवीण जाधव और दीपिका कुमारी को भी एनटीपीसी में बधाई दी जिन्होने अपनी टीम ओलपिंक के लिए क्वालिफाई किया है।
टीम ने इससे पहले तीरंदाजी विश्व कप स्टेज-1 में शादनदार प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण और एक कास्य पदक हासिल किया थे। विश्व की नंबर वन तीरदाज दीपिका कुमारी का प्रदर्शन इस बात का प्रमाण है कि पिछले दो साल से भारतीय तीरदाजी की उपलब्धि में इजाफा हो रहा है।

एनटीपीसी ने फेडरेशन एएआई के साथ साझेदारी में बेहतर और निरंतर प्रशिक्षण सलाह आदि के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करके तीरदाजी के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ाने की दिशा में काम करने का निरंतर प्रयास किया है। इस अधिकारिक समझोते में राष्ट्रीय बैकिंग आर्चरी टूनांर्मेट और नेशनल आर्चरी चै िपयनशि एनएसी भी शामिल है। इसके अलावा विभिन्न आयु समूहों की भारतीय तीरंदाजी टीम को अंतराष्ट्रीय प्रदर्शन और मैच अ यास के लिए विभिन्न अंतराष्ट्रीय टूनामेंटों में भाग लेने के लिए भेजा जाता है। भारत की विकास गाधा में सक्रिय योगदान निभाने एनटीपीसी दीर्षकालिक ऊर्जा कंपनी बनने की दिशा में लगातार काम कर रही है भारत के विकास में सहायता देने के अलावा एनटीपीसी बडे पैमाने पर अपने समुदायों और समाज के समग्र विकास के लिए समर्थन बनने की दिशा में भी निरंतर कौशिश करता रहा है । एनटीपीसी ने भारत खेलों के विकास के लिए हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किया है और वर्ष 2018 से भारतीय तीरदांजी संघ को समर्थन देने की दिशा में उठाया गया कदम लंबे समय से टली आ रही इस यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

You May Also Like

error: Content is protected !!