बिलासपुर. एसीबी की टीम ने बिल्हा नगर पंचायत में पदस्थ एक कर्मचारी को ठेकेदार से पीएम आवास की किश्त को कम कराने का झांसा देकर घूस लेते हुए पकड़ा है। खबर लिखे जाने तक एसीबी टीम की कार्रवाई जारी थी।
पीएम आवास योजना की किश्त में कम कराने के घालमेल का एक मामला सामने आया है। बिल्हा से omg न्यूज के रिपोर्टर जाकिर मोहम्मद ने बताया कि एसीबी की टीम ने नगर पंचायत में प्रेरक के पद पर पदस्थ अमन पालीवाल ने ठेकेदार गणेश साहू से पीएम आवास योजना में किश्त कम करवाने का झांसा देकर रकम मांगी जिसकी पहली किश्त 20 हजार लेकर ठेकेदार बिल्हा पहुचा। इधर ठेकेदार की शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने 20 हजार नगद के साथ प्रेरक पालीवाल को बिल्हा रेलवे स्टेशन के सामने पकड़ा है। इस मामले में एसीबी के किसी अधिकारी से संपर्क नही हो पाया है वही खबर लिखे जाने तक एसीबी टीम की कार्रवाई बिल्हा के रेस्ट हाउस में जारी थी।