बिलासपुर. जिला रजिस्ट्री कार्यालय में उस समय सब सन्न रह गए जब जमीन की ख़रीदी बिक्री की रकम को लेकर किसान परिवार के एक युवक और शहर के जाने माने बिजनेसमैन के बीच जमकर हाथापाई होने लगी।रजिस्ट्री आफिस में मौजूद लोगों को पहले तो कुछ समझ नही आया वही कुछ देर की गाली गलौज के बाद लोगो ने दोनों पक्षों को अलग किया गया।
शहर के प्रसिद्ध बिजनेसमैन राजेश अग्रवाल और रजिस्ट्री आफिस में एक किसान परिवार के युवक के बीच जमकर धक्का मुक्की और गाली गलौच हुई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रजिस्ट्री आफिस में राजेश अग्रवाल किसी जमीन की रजिस्ट्री को लेकर अपने कुछ स्टाफ के साथ आए थे शाम करीब 4.30 बजे एक युवक अपने कुछ साथियों के साथ आया और राजेश अग्रवाल पर एक जमीन के सौदे की रकम नही देने का आरोप लगाने लगा जिसके बाद राजेश अग्रवाल और युवक के बीच जमकर बहस शुरू हो गई।बताया जाता है कि शहर के नामी होने के चलते राजेश अग्रवाल ने उक्त युवक की आवाज को दबाना चाहा और उसे मारने की धमकी दी जिसके बाद तो माहौल और बिगड़ गया और रजिस्ट्री आफिस के भीतर जोरदार धक्का मुक्की शुरू हो गई।दोनो पक्षों के बीच बेदम गाली गलौच भी चली।इधर कुछ देर इस घटना का नजारा देखने के बाद उक्त युवक के परिजन और कुछ लोगो ने दोनों को अलग कर दिया वही जाते जाते गुस्से में आग बबूला हुए युवक ने अपनी रकम वसूल लेने की बात कहते हुए बाहर चला गया।
मेरा कोई विवाद नही हुआ..राजेश..
इस घटना के बाद वैसे तो युवक के परिजनों को रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर राजेश अग्रवाल काफी देर तक समझाते दिखे इधर पूरे घटनाक्रम के बारे में उन्होंने ‘Omg news network’ को बताया कि मेरा किसी से कोई विवाद नही हुआ है बल्कि झगड़ा परिवार के बीच हुआ था मैंने अपनी रजिस्ट्री भी कराई है।