बिलासपुर. अनिल बिल्डकॉन की कारगुजारियों की खबर OMG NEWS NETWORK में छपने के कुछ ही देर बाद खनिज विभाग के अधिकारी नींद से जागे और तखतपुर के एक साइड पर छापामार कर अवैध मुरुम उत्खनन का मामला पड़का है वही अनिल बिल्डकॉन का मौके से सारा मटेरियल जप्त कर 1 लाख 5 हजार का जुर्माना ठोका गया है।

नेशनल हाइवे 130 ए बिलासपुर से पंडरिया सकरी होते हुए मुंगेली के बीच 128 करोड़ की लागत से 32 किलोमीटर के सड़क निर्माण में गड़बड़ी की खबर

कुछ ही देर पहले OMG NEWS NETWORK ने प्रमुखता से लगाई थी जिसके बाद खनिज विभाग होश में आया और इंस्पेक्टर अनिल साहू व राहुल गुलाटी की टीम ने अनिल बिल्डकॉन के तखतपुर के

ग्राम खजरी नवागांव में दबिश दी इस दौरान खनिज विभाग के अधिकारियों को पता चला कि अनिल बिल्डकॉन द्वारा लगातार अवैध मुरुम का उत्खनन कर सारा माल एन एच के सड़क निर्माण में लगाया जा रही है वही टीम ने मौके से सारा मटेरियल जप्त कर अनिल बिल्डकॉन पर 1 लाख 5 हजार का जुर्माना किया है।

