Omg तलाश ‘पार्ट 2’-नन्हें आभास का बना आधार,गोद लेने वालों की लगने लगी कतार मगर अपने नही आए..

बिलासपुर/शहडोल.दो दिन बीत जाने के बाद भी ट्रेन में मिले दूध मूहे आभास की खोज खबर लेने कोई नही आया है नामकरण के बाद शिशु ग्रह प्रबंधन ने उसका आधार पंजीयन करा दिया है जिससे अब आभास को नए नाम के साथ जन्म तिथि भी मिल गई है।

शहडोल के सोहागपुर में स्थित शिवालय शिशु ग्रह प्रबंधन ने नन्हें आभास का आधार पंजीयन करवा दिया है अब नए नाम के साथ उसके जन्म की तिथि भी दर्ज हो गई है दूध मूहे आभास का वजन करीब साढ़े चार किलो के आसपास बताया जा रहा है तो वही नए आधार पंजीयन के अनुसार उसने तीसरे माह की दहलीज पर कदम रखा है।इधर दो दिन बीत जाने के बाद भी नन्हें बालक की खोजखबर लेने कोई नही आया है शिवालय शिशु ग्रह प्रबंधन ने सेंट्रल की वेब साईट कारा और एमपी गवरमेंट की साईट सारा में आभास की पूरी जानकारी दर्ज कर दिया गया है।मालूम हो कि सोमवार की तड़के नन्हा बालक दुर्ग अम्बिकापुर एक्सप्रेस के कोच नम्बर 4 के 7 नम्बर बर्थ में रोता बिलखता मिला था।

परायो की लगी लाईन मगर अपनों का पता नही..

आभास की जानकारी जैसे जैसे लोगो तक पहुच रही है उसे गोद लेने वाले आगे आ रहे हैं नन्हें बालक को लेने लोग शिशु ग्रह तक आने से नही चूक रहे शिवालय शिशु ग्रह के अधीक्षक बृजेंद्र कुमार दुबे ने ‘Omg news network’ को बताया कि लगातार लोगो की आवाजाही जारी है।लेकिन अभी उसे किसी परिजनों को देने की प्रक्रिया में टाइम लगेगा।

ऐसे हुआ आभास का आधार पंजीयन..

इस तरह के मामलों में चाईल्ड होम पहुचे बच्चें की जन्म तिथि के लिए डॉक्टर्स की टीम और चाईल्ड हेल्थ कमेटी की पहल पर बच्चे के स्वास्थ के हिसाब से उसकी उम्र तय की जाती है जिसमें डॉक्टर्स की महत्त्वपूर्ण भूमिका रहती है नन्हें आभास के मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ उसकी पूरी जांच के बाद अनुमानित उम्र निकाल आधार पंजीयन किया गया है।

You May Also Like

error: Content is protected !!