✅
रायगढ़. सब्जी व्यापार की आड़ में टमाटर के कैरेट के बीच गांजा तस्करी करने वाले एक गिरोह को सरिया पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 7 लाख का गांजा एक पिकप और तीन मोबाइल जप्त किया है।
सरिया पुलिस ने एक बड़ी करते हुए गांजा की खेप लेकर जा रहे तस्करो को गिरफ्तार किया है टीआई आशीष वासनिक ने बताया कि कुछ दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि सब्जी व्यापार की आड़ में गांजा की तस्करी की जा रही है जिसके बाद सरिया पुलिस की टीम ने योजना बनाई और ओडिशा से के रास्ते सरिया के राम चंडी मंदिर के पास पुलिस टीम लगाई इसी बीच टाटा सुपर वाहन आते दिखाई दिया जब पुलिस टीम ने उसे रोका तो सरिया टीआई वासनिक समेत उनके मातहतों दंग रह गए पुलिस ने देखा कि टमाटर के कैरेट के बीच किस तरह गांजा छिपाया गया है और यही तकनीक अपनाकर पिछले कुछ दिनों से गांजा की तस्करी की जा रही हैं।वही पुलिस ने एक एक किलो के पैकेट करीब 1 क्विंटल 35 किलो गांजा बराबर कर यूपी के पवई आजमगढ़ निवासी दीपक मौर्य और रवि प्रकाश लाल को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 लाख का गांजा एक टाटा सुपर और तीन मोबाइल जप्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।