रायपुर. अपनी उम्र का आधा पड़ाव पार करने के बाद भी बच्चों के सुख से वंचित बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर है। राज्य के पुलिस प्रमुख डी एम अवस्थी द्वारा प्रदेश के पांच जिलों में वरिष्ट नागरिकों के लिए समर्पण अभियान का आगाज किया जा रहा है। जिसमें ऐसे बुजुर्गों को पुलिस का सहारा मिलेगा जो अपनों की दुनिया से बेसहारा हो चुके है।
जिसका कोई नही उसका तो खुदा है यारो इस पंक्ति को चरितार्थ अब प्रदेश की पुलिस पूरा करने में जुट गई गई। डीजीपी डीएम अवस्थी के दिशा निर्देश पर कम्युनिटि पुलिसिंग के अंतर्गत जल्द समर्पण अभियान की शुरुआत किया जाएगा। जीवन भर घर-परिवार और बच्चों की शिक्षा दीक्षा में अपनी उम्र का आधा पड़ाव पार करने के बाद भी अपनो की बेरूखी से अकेले जीवन बसर कर रहे बुजुर्गों को इस अभियान में शामिल किया जाएगा।
राज्य के पांच जिलों से होगी शुरुआत.. डीजीपी
डीजीपी श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए “समर्पण’’ अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। कम्युनिटि पुलिसिंग के अन्तर्गत जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस के संपर्क में लाने के लिए समर्पण अभियान शुरू किया जा रहा है। शुरूआत में ये कार्यक्रम प्रदेश के पांच जिलों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव और रायगढ़ में शुरू किया जा रहा है। इस अभियान का सदस्य बनने के लिए वरिष्ठ नागरिक 23 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पंजीयन करा सकते हैं।
ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन..
वरिष्ठ नागरिक निर्धारित प्रपत्र में संबंधित पुलिस अधीक्षक कार्यालय/थाना में पंजीयन करा सकते हैं। इसके अलावा ईमेल आईडी seniorcitizencellphqraipur@gmail.com पर भी पंजीयन हेतु जानकारी भेज सकते हैं। वरिष्ठ नागरिक पुलिस मुख्यालय के हेल्प लाईन नम्बर 9479191536 या सीनियर सीटिजन हेल्प टोल फ्री नम्बर 1800-180-1253 पर भी कॉल कर सकते हैं।ये लोग कर सकते हैं आवेदन– समर्पण अभियान का सदस्य बनने के लिए ऐसे लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 60 वर्ष या अधिक हो, अपने बच्चों के साथ ना रहते हों अकेले या पति/पत्नी के साथ रहते हों, किसी बात का डर/खतरा अथवा स्वयं को उपेक्षित महसूस करते हों।