बिलासपुर. शहर के अपोलो हॉस्पिटल के डे केयर कैंसर डिपार्टमेंट में कुछ की मिनिट पहले आग लगने की खबर आ रही है घटना के बाद आननफानन में मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है वही हॉस्पिटल में अफरातफरी से काफी भीड़ लग गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों से मिल रही जानकारी के अनुसार अपोलो हॉस्पिटल के डे केयर कैंसर डिपार्टमेंट में आग लग गई है, इस घटना से किमो थैरेपी के लिए गए मरीजों को जल्द दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।अब से चंद मिनिट पहले ही डे केयर कैंसर डिपार्टमेंट आगजनी की घटना हुई है।
आग लगने से उठते धुएं को देख काफी अफरातफरी हॉस्पिटल में मची हुई है।
खबर लिखे घटना को लेकर अपोलो प्रबंधन से संपर्क नही हो पाया वही आगजनी कैसे हुई क्लियर नही हुआ है।
अपडेट.
अपोलो प्रबंधन ने कहा.
अपोलो हॉस्पिटल में आगजनी घटना की खबर ‘OMG NEWS’ में प्रसारित होने के बाद अस्पताल के पीआरओ देवेश गोपाल ने बताया कि आगजनी जैसी कोई घटना नही हुई है। एसी का गैस लिंक होने से धुआं निकल गया सारी चीजें कंट्रोल में है।