OMG ब्रेकिंग: सौतेले पिता ने बेटे टंगिया से वार कर बेटे को उतारा मौत के घाट, पत्नी घायल, आरोपी गिरफ्तार.

बिलासपुर. बीते शनिवार की शाम कोटा नगर में एक अधेड़ ने घरेलू विवाद के कारण गुस्से में आकर अपनी पत्नी और बेटे पर टंगिया से वार कर दिया। इस घटना में बेटे की मौत हो गई तो वहीं गंभीर रूप से जख्मी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है इधर घटना की खबर लगने के चंद घंटे बाद ही कोटा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोटा एसडीओपी नुपुर उपाध्याय ने बताया कि शनिवार की शाम फोन पर सूचना मिली कि फिरंगीपारा एक आदमी ने अपनी पत्नी और बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया है। इसके तत्काल बाद कोटा टीआई तोप सिंग नवरंग थाना स्टाफ को लेकर मौके पर पहुंचे और देखा कि लखन घसिया 26 वर्ष की लाश पड़ी हुई है और कमला बाई सारथी उम्र 65 वर्ष गंभीर रूप से घायल पुलिस ने तत्काल घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल के लिए रवाना किया और मृतक के शव का पंचनामा करवाई कर घटना की वजह तलाशने में जुट गई। घायल कमला बाई के बयान से पता चला कि घर के तीनों सदस्य कोटा रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में साफ सफाई का काम करते थे। उसका पति चोहन यादव उम्र 65 से उसने दूसरी शादी की थी। सौतेले बाप से उसके बेटे लखन घसिया का नशे की हालात में आए दिन विवाद होता रहता था। शनिवार को भी दोनों के बीच नशे की हालात में विवाद हुआ और बात इतनी आगे बढ़ गई कि सौतेले पिता ने बेटे के कान के नीचे और पत्नी के सिर पर टंगिया से वार कर दिया। इधर कोटा पुलिस ने घायल महिला का बयान दर्ज करने के तुंरत बाद ही आरोपी चोहन यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कि तो उसने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया। कोटा पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही हैं।  





You May Also Like

error: Content is protected !!