बिलासपुर. खबर आ रही है कि एक मामले में सिविल लाइन पुलिस से चालान हुए एक युवक की जेल से रिहाई के दौरान उसकी अगुवाई के लिए शक्ति प्रदर्शन करने पहुंचे युवकों के झुंड को खदेड़ने कुछ ही देर पहले सिविल लाइन टीआई के नेतृत्व में हल्का बल प्रयोग किया गया है।
पहले तो पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को देख बाइक सवार युवक जेल के बाहर फूल माला लेकर खड़े रहे, सिविल लाइन पुलिस ने युवकों को समझाया कि भीड़ ना लगाएं मगर युवक नहीं माने, जिसके बाद पुलिस ने युवकों को खदेड़ तितर-बितर किया। ‘OMG NEWS’ को मिली जानकारी के अनुसार जेल से रिहा होने वाले युवक को सिविल लाइन पुलिस ने एक गंभीर मामले में कुछ दिन पहले चालान कर जेल भेजा था। शुक्रवार की शाम उसकी रिहाई की खबर जैसे ही युवकों को लगी करीब 100 की संख्या में युवक बाइक से जेल के बाहर फूल माला लेकर मजमा लगाए हुए थे। जैसे ही इस बात की जानकारी सिविल लाइन टीआई परिवेश तिवारी और उनके स्टाफ को मिली पुलिस ने युवकों को खदेड़ने हल्का बल प्रयोग कर रास्ता क्लियर करवाया। फिलहाल पुलिस सेंट्रल जेल के बाहर डटी हुई है।