बिलासपुर. करोड़ों की जीएसटी जांच के आज एक बार फिर जीएसटी की टीम ने नगर के सब से बड़े थोक फुटवेयर व्यापारी के संस्थान में आ धमके। जीएसटी की कार्रवाई को लेकर चारों तरफ हड़कंप मचा हआ है और तेलीपारा का धंधा जीएसटी टीम की उपस्थिति से मंदा रहा।
गुरुवार को तेलीपारा स्थित जूता चप्पल के थोक कारोबारी आर के बूट हाउस में जीएसटी की टीम जांच के लिए पहुंची। सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे लोकल जीएसटी के चार अफसर गाड़ी से उतरे और सीधा आर के बूट हाउस में जाकर जांच में जुट गए। बताया जा रहा है कि आर के बूट हाउस के संचालक का फुटवेयर को लेकर शहर समेत राज्य के अन्य जिलों में बड़ा कारोबार फैला हुआ है। हर रोज लाखों रुपए का माल की बिक्री और बाहर ट्रांसपोर्ट किया जाता है।
बुधवार के बाद आज दूसरे दिन भी जीएसटी के अफसरों ने करोड़ों रुपए के लेन देन संबंधित दस्तावेजों की जांच करने पहुंचे हैं। खबर अपडेट किए जाने तक जीएसटी की टीम आर के बूट हाउस में जीएसटी जांच करती रही।
आर के बूट हाउस समेत अन्य दुकानें बंद.
गुरुवार को भी जीएसटी के अफसरों की जांच के कारण आर के बूट हाउस का कारोबार ढप्प रहा। जीएसटी के अफसर दुकान के भीतर जांच करते रहे। जिसकी खबर लगते ही दूसरे दिन भी तेलीपारा की कुछ दुकानें बंद रही और हड़कंप मचा रहा।
बुधवार को तीन दुकानों में पहुंची थी जीएसटी टीम.
मिल रही जानकारी के अनुसार बुधवार को जीएसटी टीम ने आर के बूट हाउस के साथ इमलीपारा और सरजू बगीजा रोड़ स्थित थोक जूता चप्पल के बड़े व्यापारियों के दुकानों में करोड़ों की जीएसटी जांच के लिए पहुंची थी। सुबह से लेकर देर रात तक जीएसटी के अफसर दुकानों में मौजूद लेन देन के दस्तावेजों को खंगालते रहे।



