बिलासपुर. पुराना बस स्टैंड में वाहन चेकिंग के दौरान एक बार फिर हंगामा हुआ। नशे में टल्ली होकर बाइक सवार युवक को रोकना ट्रैफिक पुलिस को भारी पड़ गया और घंटों भर हो हल्ला होता रहा। जब स्थिति ट्रैफिक पुलिस से नहीं संभली तो मौके पर तारबाहर थाने की पेट्रोलिंग को बुलाना पड़ा और पुलिस ने युवक को घसीट कर थाने की गाड़ी में ठुसा और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर करीब दो बजे हर रोज की तरह पुराना बस स्टैंड श्री हनुमान मंदिर के निकट ट्रैफिक पुलिस का वाहन चेकिंग पॉइंट लगा हुआ था। इस दौरान शिव टॉकीज की ओर से आ रहे युवक की लड़खड़ाती बाइक की चाल पर पुलिस की नजर पड़ी और उसे रोक गया। जब पुलिस ने जांजगीर-चांपा जिले के राहौद निवासी धनंजय यादव को होंडा साइन बाइक नंबर सीजी 11- AS - 4109 से उतरकर ड्रिंक एंड ड्राइव ब्रिथएनालाइजर चेकिंग मशीन में फूंकने बोला तो नशे में धुत्त बाइक सवार ने बवाल खड़ा कर दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि ट्रैफिक थाने के एएसआई दीपक तिवारी और अन्य स्टाफ से नशे में टल्ली धनंजय यादव हुज्जतबाजी में उतर आया और कार्रवाई का विरोध करता रहा। इस दौरान युवक ने पुलिस से झूमा झटकी भी की जिसके बाद मौके पर तारबाहर थाने की पेट्रोलिंग टीम को बुलाना पड़ा।
https://youtube.com/shorts/WXrRMOEFfqY?si=ua1KS7KCSTC0WZZu
(नशे में टल्ली युवक को घसीट कर थाने की पेट्रोलिंग में ठूंसते पुलिस कर्मी )
पुराना बस स्टैंड में नशे में धुत्त युवक के घंटों हंगामा और पुलिस से विवाद करने की सूचना पाकर पहुंची पेट्रोलिंग पार्टी ने धनंजय यादव की जमकर खातिरदारी की इसके बाद भी युवक पुलिस से उलझता रहा जिसके कारण पुलिस को उसे घसीट कर थाने की गाड़ी में ठूंसना पड़ा। पूरे घटनाक्रम का शुरू से लेकर अंत तक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।
ट्रैफिक पुलिस ने थाने में दिया आवेदन.
घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस ने बाइक जप्त कर धारा 185 के तहत कार्रवाई की है और ट्रैफिक थाने के एएसआई दीपक तिवारी ने ड्यूटी के दौरान नशे में हंगामा करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तारबाहर थाने में लिखित आवेदन दिया है वही ट्रैफिक पुलिस की माने तो ब्रिथएनालाइजर से चेक करने पर युवक 100 में 59 पर्सेंट नशे में पाया गया था।



