‘OMG’: पुलिस ग्राउंड में कवि सम्मेलन कराकर डिप्टी सीएम साव ने पार्टी के कद्दावर नेताओं को दिया एक बड़ा मैसेज.

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड में कवि सम्मेलन के बहाने राज्य के मुखिया विष्णु देव साय की उपस्थिति में अपना शानदार जन्मदिन सेलिब्रेट कर डिप्टी सीएम अरुण साव ने साफ तौर पर एक मैसेज दिया है कि अब आगे भी उनका पुलिस ग्राउंड के स्टेज पर कब्जा रहेगा, कहा जाए तो बीजेपी की पंचवर्षीय सुशासन सरकार में स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस पर झंडा डिप्टी सीएम साव की फहराएंगे। जिसके मूक गवाह केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक और पूर्व फाइनेंस मिनिस्टर और बीजेपी के कद्दावर नेता बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल और अन्य सीनियर – जूनियर लीडर बने।

रविवार को बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड में प्रदेश डिप्टी सीएम अरुण साव ने अपना जन्मदिन मना कवि सम्मेलन करवा जलवा जलाल दिखाया। प्रदेश में बीजेपी की विष्णु सरकार आने के बाद पहले ही टर्म में डिप्टी सीएम साव ने पुलिस ग्राउंड पर जलवा बिखेरा और वीआईपी इलाके में स्थित पार्टी के कद्दावर नेता से रेस में आगे आए और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस फिर उसके बाद दूसरे टर्म में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस मैदान में झंडा फहराया। वैसे बिलासपुर में खास तौर पर पुलिस ग्राउंड में देश के दोनों सब से खास मौके पर झंडा फहराने को लेकर राजनीति हमेशा गरमाई है। इससे परे डिप्टी सीएम साव की किस्मत पहली ही बार चमक गई। दो बार झंडा फहराने का स्वाद चख ली श्री साव ने इशारे ही इशारों में न्यायधानी की राजनीति को यह मैसेज दे दिया कि आगे भी इस मैदान में उनकी ही फतह होगी यानी झंडा फहराने में नो झिझक नो किचकिच,

बीते रविवार को डिप्टी सीएम साव ने जन्मदिन के बहाने कवि सम्मेलन वो भी सीएम की मौजूदगी और जिले भर के सीनियर बीजेपी मूक गवाह नेताओं की यह मैसेज दे दिया कि अब पुलिस ग्राउंड में उनके आगे राह बड़ी होगी।

इधर सीएम साय ने जमकर लगाए ठहाके.

मुख्यमंत्री विष्णु देव पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में पहुंचे और जमकर ठहाके लगाए। मुख्यमंत्री ने देश के अन्य प्रांतों से पहुंचे कवियों का स्वागत और अभिनंदन किया। हास्य कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात कवि हरिओम पवार, दिनेश बावरा, शंभू शिखर, सुश्री अनामिका अंबर सहित अन्य कवियों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सह अतिथियों ने उपमुख्यमंत्री अरूण साव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि उपमुख्यमंत्री के रूप में सरकार चलाने में उनका हमेशा सहयोग मिलता है। छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में वे सदैव सक्रिय रहते है। मुख्यमंत्री ने श्री साव के प्रारंभिक जीवन से लेकर उनकी राजनीतिक संघर्ष यात्रा पर अपनी बात रखी। उन्होंने श्री साव के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की।

कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू, किरण सिंह देव, विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, अनुज शर्मा, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह मौजूद थे। गौरतलब है उप मुख्यमंत्री अरूण साव के जन्मदिन के पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था।

You May Also Like

error: Content is protected !!