‘OMG’: क्या ईडी ने तलब किया शहर के दो चर्चित व्यापारियों को, दिन भर होती रही पूछताछ की चर्चा.

• कांग्रेस सरकार के एक घोटाले में शामिल होने का आरोप.

बिलासपुर. राज्य के एक सरकारी दफ्तर से भूपेश सरकार के दौरान सप्लाई को लेकर हुए भारी गोलमाल, भ्रष्टाचार की बू आने के बाद सारा मामला ईडी ने अपनी जांच में ले लिया है। एक के बाद एक ईडी उस मामले से जुड़े अफसर, व्यापारी और अन्य लोगों को तलब कर रही है इधर शहर के दो चर्चित व्यापारियों को ईडी के द्वारा बुलाए जाने की खबर मार्केट में जोरो पर है।

रायपुर राजधानी स्थित ईडी के दफ्तर में बिलासपुर शहर के दो चर्चित व्यापारियों को तलब किया गया है। सूत्रों की माने राज्य ने कांग्रेस के शासन काल के दौरान हुए,,, भारी भ्रष्टाचार ने इन दो दोनों व्यापारियों का नाम भी सामने आया है जिन्होंने सीजीएमसी के दफ्तर में हुए सप्लाई को लेकर हुए गोलमाल में अपनी भागीदारी निभा करोड़ों अंदर किया है। मंगलवार की सुबह से ही शहर के मार्केट में इन दोनों व्यापारियों को ईडी द्वारा तलब किए जाने की चर्चा जोरों पर है। सूत्र बताते हैं कि ईडी की टीम से कुछ लोग सोमवार को उक्त व्यापारियों के ठिकाने पर पहुंचे थे और मंगलवार को राजधानी स्थित दफ्तर में उपस्थित होने चेता गए। जिसके बाद दोनों व्यापारी सुबह से ही ईडी के दफ्तर पहुंच गए और देर शाम तक इनसे पूछताछ होती रही।

एक महिला पुलिस अधिकारी के परिवार से तो दूसरा तिफरा का व्यापारी.

स्पष्ट तो नहीं लेकिन सूत्रों की माने तो सीजीएमसी के घोटाले में से एक हिमालियन हेल्थ केयर में सप्लाई के नाम पर करोड़ों का वारे न्यारे की कड़ी ईडी को मिली है। जिसके आधार पर सप्लायर दोनों व्यापारियों को ईडी के दफ्तर में पेश होने कहा गया। इनमें से एक शनिचरी का चर्चित व्यापारी है जिसने अपने दूसरे फर्म के बूते सप्लाई का काम किया और जिसका नाम एक महिला पुलिस अफसर के ससुर के तौर पर जोड़ा जाता है तो वहीं दूसरा तिफरा का विशाल व्यापारी है।

You May Also Like

error: Content is protected !!