'OMG' : मुख्यमंत्री साय के गृहग्राम में जनप्रतिनिधियो का सामूहिक इस्तीफा, घटना को लेकर कलेक्टर व्यास बोले..

• सीएम के भाई की पत्नी भी इस्तीफे में शामिल.


रायपुर. प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय के गृहग्राम बगिया में विकास की बगिया उखड़ने का ताजा मामला सामने आ है। सरकार के विकास का ऐसा दूसरा रूप देखने को मिला कि खुद मुख्यमंत्री की बहू समेत उप सरपंच और पंचों ने एक साथ सामूहिक इस्तीफे की पेशकश की है।



यह है पूरा मामला.


मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जशपुर जिले में स्थित गृहग्राम बगिया में अधिकारियों की मनमानी से जनप्रतिनिधि खासा नाराज हैं। बताते हैं कि विकास कार्य नहीं होने से मुख्यमंत्री साय की बहू समेत उप सरपंच और पंचों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।

बीते शुक्रवार को सभी ने इस्तीफे की पेशकश की, जिससे

मुख्यमंत्री के गाँव बगिया में विकास की सच्चाई उजागर हो रही है।


यहां सरपंच खुद मुख्यमंत्री के भाई की पत्नी (बहू) हैं।

वहीं उप सरपंच और पंचों ने काम न होने से तंग आकर सामूहिक इस्तीफा दे दिया।



विपक्ष को मिला मुद्दा.


यह मसला सीधा मुख्यमंत्री के गृहग्राम बगिया से जुड़े होने के कारण कम शब्दों में कहा जाए तो विपक्ष को सीधा मुद्दा मिल गया है। दबी जुबान से कहा जा रहा है कि

जब मुख्यमंत्री के गृहग्राम की ये हालत है, तो बाकी प्रदेश की स्थिति का अंदाज़ा खुद लगाया जा सकता है।

सरकार भाषणों में व्यस्त है ज़मीन पर विकास शून्य है।


इधर कलेक्टर व्यास बोले किसी ने बदमाशी की.


इस मामले को लेकर 'OMG NEWS NETWORK' ने जशपुर जिले के कलेक्टर रोहित व्यास से फोन पर चर्चा किया तो उन्होंने बताया कि ये किसी ने बदमाशी की है। पहले निर्माण कार्यों की बात कहकर सादे कागज पर सब का साइन लिया और फिर फ्रंट में इस तरह की बाते लिख दी। घटना के बाद सभी ने अपना खंडन भी दिया है। जिसकी कॉपी आपको जल्द उपलब्ध करवा दूंगा।







You May Also Like

error: Content is protected !!