‘OMG’ : होली पर तीन गुना से ज्यादा शराब गटक गए दरूआ, जानिए आंकड़े.

बिलासपुर. होली आते ही मस्ती में उछाल आया जैसे जैसे होली के रंग घुलते गए शराब की मस्ती चढ़ती गई। शहर और देहात के शराब प्रेमियों ने होली की मस्ती में सराबोर होने तीन दिन में भट्टियों से जमकर शराब खरीदी और राज्य शासन के खाते में 23 करोड़ 80 लाख से अधिक का मुनाफा दिया। आलम तो यह है कि अंग्रेजी और देशी दारू की इतनी खपत से जिला आबकारी विभाग होली के दो दिन बाद सैटरडे और संडे को हॉलिडे की शराब बिक्री के आंकड़ों की गिनती में लगा है जो अभी सामने आना बाकी है।

ये प्रदेश का नहीं बल्कि बिलासपुर जिले में होली त्यौहार के ठीक तीन दिन पहले शहर और ग्रामीण इलाकों की शराब भट्टियों से बिकी देशी और अंग्रेजी शराब की बिक्री का आकंड़ा है। ‘OMG NEWS NETWORK’ को मिले आकंड़ों की माने तो 11,12 और 13 मार्च को मिलाकर कुल 23 करोड़ 80 लाख 53 हजार और कुछ रुपए की शराब प्रेमी गटक गए। ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं लेकिन आम दिनों की बिक्री से ये सिर्फ तीन दिन एकतरफा शराब की खपत हुई है।

मतलब होली के त्यौहार को रंगीन बनाने शराब प्रेमियों ने जमकर जाम छलकाए, शहर और देहात की शराब भट्टियों में भारी भीड़ होने के बाद भी लोगों ने लाइन लगाई और मनपंसद ब्रांड न होने के बाद भी शराब खरीद आकंडा 23 करोड़ के पार पहुंचा दिया। अगर ये हाल सिर्फ बिलासपुर जिले का है छत्तीसगढ़ राज्य की सरकारी शराब दुकानों से सुशासन सरकार के खाते में कितने की बढ़ोतरी हुई होगी।

हॉलिडे के आंकड़े आना अभी बाकी.

मालूम हो कि 14 मार्च शुक्रवात को पूरे देश में होली का त्यौहार मनाया गया। छत्तीसगढ़ राज्य में शनिवार और रविवार को हॉलिडे था। जिसके चलते भी शराब की बिक्री में इजाफा हुआ ही होगा। होली के पहले तीन दिन के आंकड़ों का हिसाब लगाने के बाद आबकारी विभाग जिले में हॉलिडे पर हुई शराब बिक्री को काउंट कर रहा है जो फिलहाल नहीं मिल पाया है।

एक नजर आकंड़ों पर.

11 मार्च – 4 करोड़ 27 लाख 440 की शराब बिक्री.

12 मार्च – 7करोड़ 61 लाख 48 हजार 380.

13 मार्च – 11करोड़ 91 लाख 97 हजार 230.

You May Also Like

error: Content is protected !!