'OMG': रईसजादों के कारों की म्यूजिकल रिल ने मचाया तूफान.

• हाईकोर्ट के संज्ञान में आते ही पुलिस को सांप सूंघा आरटीओ ने भी हाथ खड़े किए.


बिलासपुर। एनएच 130 को एक बीजेपी विधायक समर्थक के पुत्र संग उसके दोस्तों द्वारा जाम किए जाने के मामले को हाईकोर्ट के संज्ञान लेते ही बिलासपुर पुलिस को सांप सूंघ गया। शाम के बाद न्यायधानी से लेकर राजधानी तक पुलिस के अफसरों में हडक़ंप मच गया। आनन फानन में एफआईआर की तैयारी शुरु हो गई है। लेकिन आरटीओ ने लाइसेंस निरस्त करने के मामले में अपने हाथ खड़े कर दिए हैं जिससे पुलिस असहाय नजर आ रही है। हाईकोर्ट की इंट्री के बाद कोई भी अफसर लग्जरी गाडिय़ों के झुंड के मामले में हाथ डालने से बच रहे हैं।


https://youtube.com/shorts/EqHmT5fg3Pk?si=Skp_tZ6SULSv_-Fp


जिले के एक रंगरूट बीजेपी विधायक के खासमखास और फूल छाप कांग्रेसी के पुत्र समेत उसके दोस्तों के द्वारा सकरी थाना क्षेत्र से लगे एनएच 130 ग्राम सैदा में गाडिय़ों के काफिले की वीडियो शूटिंग कराई गई। इससे लगे जाम के मामले को जैसे ही हाईकोर्ट ने अपने संज्ञान लिया मानो पुलिस विभाग को सांप सूंघ गया। इस मामले में जिला पुलिस से लेकर राजधानी तक हडक़ंप मचा हुआ है । सकरी थाने में एफआईआर की तैयारी शुरु हो गई है । इधर रईसजादों का लाइसेंस निरस्त करने को लेकर आरटीओ तक ट्रैफिक पुलिस की ओर से कोई प्रतिवेदन नहीं पहुंचा है। इस मामले में आरटीओ असीम माथुर ने अपने हाथ खड़े कर दि ' OMG NEWS NETWORK' से साफ कहा कि उन्हे ट्रेफिक पुलिस की ओर से ऐसा कोई प्रतिवेदन आज तक नहीं मिला है।


यह है निरस्तीकरण का प्रावधान.


जिले के इंचार्ज आरटीओ असीम माथुर ने आगे कहा कि पुलिस की ओर से किसी का भी लाइसेंस निरस्त करने का कोई प्रतिवेदन नहीं पहुंचा है और एनएच 130 पर हुई घटना को लेकर तो बिल्कुल भी नहीं। इसके लिए चिट्ठी या ईमेल एक जरिया है इसके अलावा डाक रजिस्ट्री भी माध्यम है। पुलिस विभाग महीने भर का एक पंच बनाकर लाइसेंस निरस्तीकरण का प्रतिवेदन आरटीओ को भेजती है। जिसके बाद तीन माह तक का लाइसेंस निरस्त करने का प्रावधान है।



एडिशनल एसपी ट्रैफिक का फोन कव्हरेज में नहीं.


रईसजादों के एनएच 130 को जाम करने और इस मामले में हाईकोर्ट की सख्ती के बाद अफसर भी इस मामले में अपना हाथ बचाना चाह रहे हैं। दो- दो हजार का चालान करने के बाद इस गंभीर मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है। रईसजादों के लाइसेंस निरस्त करने आरटीओ को प्रतिवेदन नहीं मिलने के बारे में जानने एडिशनल एसपी ट्रैफिक राम गोपाल करियारे को फोन किया गया लेकिन उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया और कॉल बेक भी नहीं किया।


अपडेट: कुछ देर बाद.


और आखिरकार हाईकोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने रईसजादों की महंगी गाड़ियों को जप्त कर रील मास्टरों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की।



सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह ने बताया कि

वेदांत शर्मा एवं उसके साथियों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपने वाहनों को बीच रास्ते में खड़ा कर जानबूझकर मार्ग को अवरुद्ध करते हुए वीडियो बनाया जा रहा था। जिससे आम जनता को आवागमन में कठिनाई हुई एवं यातायात बाधित हुआ। इस संबंध में थाना सकरी में अपराध क्रमांक 495/25 के तहत धारा 126(2), 285, 3(5) भारतीय न्याय संहिता, 2023 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में संलिप्त वाहनों की विधिवत जप्ती कर वेदांत शर्मा एवं उसके साथियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है।





You May Also Like

error: Content is protected !!