'OMG': रईसजादों की महंगी गाडिय़ों की रील पर हांफी पुलिस.

• युवकों को थाने बुलाकर मुचलके पर छोड़ा.


• लाइसेंस सस्पेंड करने प्रतिवेदन अधर में.


बिलासपुर. एनएच 130 पर रईसजादों के म्यूजिकल रील बनाने की घटना के बाद पुलिस अब इस मामले में हांफती नजर आ रही है। सभी सात रईसजादों को थाने से मुचलका में छोडऩे के बाद उनके लाइसेंस सस्पेंड करने आरटीओ से मतभेद उभर सामने आ रहा है। ट्रेफिक के एएसपी की माने तो घटना के दूसरे दिन ही बाई हैंड प्रतिवेदन भेज दिया गया था। लेकिन आरटीओ का फिर कहना है कि प्रतिवेदन नहीं मिला है।


https://youtube.com/shorts/EqHmT5fg3Pk?si=gB3AHi9A-A2DZ-Hb


सोमवार की रात सकरी पुलिस ने एनएच 130 पर रईसजादों के म्यूजिकल रील बनाकर रोड जाम करने के मामले में जिले के एक रंगरूट बीजेपी विधायक के करीबी फूल छाप कांग्रेसी विनय शर्मा के पुत्र वेदांत शर्मा समेत उसके दोस्तों की लग्जरी गाडिय़ों को जप्त कर सभी रईसजादों के खिलाफ जमानती धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया गया और थाने से जमानत पर विदा कर दिया गया। इधर आज तक आरटीओ असीम माथुर को रईसजादों का लाइसेंस निलंबित करने प्रतिवेदन नहीं मिला है। जिसे घटना के अगले दिन सुबह एएसपी ट्रेफिक राम गोपाल करियारे ने बाई हैंड आरटीओ को भिजवा दिया था। अब पुलिस और आरटीओ के बीच रईसजादों के लाइसेंस निलंबित करने को लेकर मतभेद उभर रहे हैं।



एक नजर घटनाक्रम पर.


वेदांत शर्मा और उसके रईसजादे दोस्तों की लग्जरी गाडिय़ों की रील बनाकर एनएच मार्ग जाम करने की घटना सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम सैदा से लगे एनएच 130 की है। जो बीते बुधवार की शाम करीब 7 से आठ बजे के बीच घटित हुई है। इस रील के सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर आने के बाद तूफान मच गया।


'OMG NEWS NETWORK' से सीधी बात.


1. रईसजादों के लाइसेंस निलंबित करने को लेकर एएसपी ट्रेफिक राम गोपाल करियारे ने कहा कि घटना के दूसरे दिन सुबह ही हमारे डिस्पैच वाले स्टाफ से बाई हैंड आरटीओ को भिजवा दिया था।


2. जिले के इंचार्ज आरटीओ असीम माथुर ने रईसजादों के लाइसेंस निलंबित करने को लेकर ट्रेफिक पुलिस से कोई भी प्रतिवेदन नहीं मिलने की बात आज दूसरे दिन भी कही। उन्होंने कहा कि आज मैं हाइकोर्ट आ गया हूं । सुबह टीएल मीटिंग में इस बारे में मेरी एएसपी करियारे से चर्चा हुई थी तो उन्होंने प्रतिवेदन भिजवा देना बताया, आफिस में जल्द दिखवाता हूं।





You May Also Like

error: Content is protected !!