'OMG': शहर के एक टीआई के चलते एसएसपी रजनेश सिंह के रडार पर आए जिले के थानेदार, एसएसपी ने सीधा कहा थाना नहीं संभल रहा है तो बताओ.

बिलासपुर. जिले के थानेदारों की मनमानी और फरियादियों को अनसुना करने की शिकायत मिलने पर एसएसपी रजनेश सिंह ने अपना प्रहार तेवर दिखाया। एसएसपी ने फोन पर थानेदारों की क्लास ली और सख्त हिदायत दी कि मेरे तक को फरियादी अगर आया तो अपना डोरा डबल बांध लेना। एसएसपी ने दो टूक कहा कि यदि थाना नहीं संभल रहा है तो बताओ.


पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने जिले के थानेदारों की अनदेखी पुलिसिंग को लेकर अपने कड़े तेवर दिखाए। मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी को शहर और देहात के थानेदारों की मनमानी और फरियादियों को अनसुना करने की लगातार शिकायत मिल रही है।


इससे बिफरे एसएसपी ने वन टू वन सीधा थाना प्रभारियों को कॉल किया और जमकर क्लास ली। एसएसपी ने पूछा कि क्यों थाना नहीं संभल रहा क्या या स्टॉफ पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हो। कोई भी फरियादी आता है तो उसे अनसुना क्यों किया जा रहा है। थाने की डायरी में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी एक्शन क्यों नहीं ले रहे। थाना नहीं समझ आ रहा तो बताओ.


उधर एसएसपी के प्रहार वाले तेवर सुन थाना प्रभारी भी सन्न रह गए और अपनी सफाई देते रहे। एसएसपी रजनेश सिंह ने जिले के थानेदारों को साफ कह दिया है कि कोई भी फरियादी थाने से अनसुना करने की शिकायत लेकर आया तो ठीक नहीं होगा।


फरियादियों को संतुष्ट करने के दिए टिप्स.


ऐसा नहीं है कि एसएसपी ने जिले के थानेदारों को डांट डपट लगाई बकायदा उन्होंने फोन पर फरियादियों को अच्छी तरह से सुनने और संतुष्ट करने के टिप्स भी थानेदारों से फोन पर शेयर किया। एसएसपी ने कहा कि किसी भी पीड़ित की अच्छे तरीके से बात सुन लेने से ही। आधी से ज्यादा समस्या दूर हो जाती है अगर मामला कोर्ट का है तो उसे कोर्ट भेजो किसी को भी अनसुना करने से काम नहीं चलेगा और इसके बाद भी थाना नहीं संभल रहा है तो बताओ.


शहर के एक थाना प्रभारी पर बिफरे एसएसपी.


दअरसल सारा मामला शहर के बीच के थाने का है।एसएसपी रजनेश सिंह को उक्त थाना प्रभारी के द्वारा पुलिसिंग को तार तार करने की शिकायत मिली। किसी फरियादी को न सुनना,ठीक से बात नहीं करना, शिकायत लेने के बाद भी उस पर ध्यान नहीं देना वगैरह वगैरह, जिसके बाद एसएसपी ने तत्काल थाना प्रभारी को कॉल किया। थाना प्रभारी भी ऐसे की उनका पर्सनल नंबर कनेक्ट नहीं हुआ तो एसएसपी ने कंट्रोल रूम में मैसेज कर उक्त थाना प्रभारी को बात करने को कहा, कुछ देर बाद थाना प्रभारी एक्टिव हुए और एसएसपी को कॉल किया। जैसे ही उधर से हेलो की आवाज आई एसएसपी ने थाना प्रभारी को जमकर बत्ती दी। सीधा कहा कि शहर के थाने का चार्ज दिया हु बहुत शिकायतें मिल रही हैं थाना नहीं संभल रहा है तो बताओ, स्टॉफ पर कंट्रोल नहीं रख पा रहे हो क्या, इसलिए उस थाने के कुछ स्टॉफ की कंप्लेन मिलने पर मैंने उन्हें वहां से हटाया है उसके बाद भी काम नहीं कर पा रहे हो तो बताओ,ठीक से काम करो वरना। डायरेक्ट फोन पर एसएसपी के तेवर सुन थाना प्रभारी सकते में आ गए और अपनी सफाई देने लगे। इस लुंज पुंज टीआई की के चलते जिले के थानेदार एसएसपी के गुस्से के रडार पर आ गए।





You May Also Like

error: Content is protected !!