बिलासपुर. आदर्श आचार संहिता के बीच व्यापारी ने शहर के एक थानेदार और उनके आरक्षको पर जबरिया दुकान में चेकिंग के नाम से घुस कर परेशान करने और पांच लाख के डिमांड की अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया है। इस मसले में खास बात यह है कि पीड़ित पक्ष ने अपनी आप बीती की शिकायत एक महीने बाद एसपी से कर थानेदार और सिपाहियो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के एक टीआई और उनके आरक्षको पर पहले पांच लाख की डिमांड फिर 80 हजार में सेटलमेंट करने का आरोप तेलीपारा मेडिकल कॉम्प्लेक्स निवासी बर्तन व्यापारी रवि शंकर सोनी ने लगाया है। सोमवार को उक्त व्यापारी पूरे मामले की लिखित शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा था।
शिकायत के अनुसार.
एसपी को दी गई शिकायत के अनुसार रविशंकर सोनी पिता स्व. सुदरलाल सोनी उम्र 58
वर्ष निवासी मेडिकल काम्प्लेक्स तेलीपारा की
शनिचरी बाजार मछली मार्केट में अभिषेक मेटल स्टोर
दुकान है। व्यापारी ने आरोप लगाया है कि
16 सितंबर को शहर के एक टीआई अपने आधा दर्जन से अधिक थाना स्टाफ को लेकर दोपहर करीब 12 बजे दुकान और शनिचरी स्थित गोदाम में जबरन अंदर घुस आए और दुकान की तलाशी लेने लगे और दुकान व गोदाम के सारे समानों को अस्त व्यस्त कर दिया।
मेरे द्वारा पुलिस वालों से पुछन पर बोले की दुकान की शिकायत मिली है पर मेरे पूछने पर मुझे किसी प्रकार का तलाशी/शिकायत संबंधी
कोई कागज नहीं दिखाया क्योंकि मेरे खिलाफ कोई शिकायत नहीं थी और तलाशी के दौरान मेरे दुकान एवं गोदाम से किसी प्रकार का कोई अवैध सामान भी उनको नहीं मिला। दुकानदार का कहना है कि पुलिस वालों द्वारा जबरन मेरे दुकान के अंदर घुस कर मुझे परेशान किया।
अपराधियों जैसा बर्ताव.
बर्तन व्यापारी सोनी द्वारा एसपी को दी गई शिकायत में उसने कहा बीते 16 सितंबर को मुझे जबरन अपराधियों की तरह मेरी दुकान से पुलिस गाड़ी में बैठाकर थाने लाया गया और अपराधियों जैसा
व्यवहार किया गया। पुलिस वालों ने मुझसे 5,00,000/- रू. (पांच लाख रूपये) की
मांग की और नहीं देने पर झूठे केस में फंसा देने की धमकी दे रहे थे। चूंकि घटना दिनांक के अगले दिन मेरे पुत्र की तबीयत खराब होने के
कारण डॉक्टर ने उसे आपरेशन की सलाह दी थी। जिसके कारण आपरेशन कराना जरूरी था। इसलिये एक सिपाही ने जबरन इतनी बड़ी रकम की डिमांड का दबाव बनाता रहा, जिसके चलते मुझे मजबूरन 80,000 रुपए देना पड़ा और फिर पुलिस ने थाने से छोड़ दिया।
पुलिस वालों पर आए दिन परेशान करने का भी आरोप.
बर्तन व्यापारी सोनी ने पुलिस वालों पर आरोप लगाया है कि आये दिन मेरी दुकान में आकर परेशान
करते हैं और अवैध रूप से रूपये की मांग करते हैं साथ में नहीं देने पर झूठे केस में अंदर करने की धमकी देते रहते है। जबकि में एक व्यापारी हूँ तथा इंकमटेक्स पेई भी हूं और मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा है
जिसको पुलिसकर्मियों के द्वारा बार बार धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। जिस कारण मुझे मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मैं हृदय रोग से पीडित व्यक्ति हूँ।
इसलिए एक महीने बाद की शिकायत.
शिकायत के माध्यम से पीड़ित ने एसपी से कहा कि सारा घटनाक्रम 16 सितंबर का है। लेकिन मैं सोमवार
16 अक्टूबर को इसलिए शिकायत देने आया हूं कि घटना दिनांक के अगले दिन मेरे पुत्र की तबीयत खराब होने के कारण डॉक्टर द्वारा आपरेशन की
सलाह दी गई थी उक्त कारण से मुझे अपने पुत्र की देखभाल में समय लग गया और इलाज के कारण व्यस्त था। पीड़ित ने एसपी से टीआई और उनके सारे स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर शिकायत की कॉपी प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, डीजीपी और आईजी के नाम चस्पा किया है।