'OMG' : वायरल वीडियो में युवक को बांधकर कोड़े बरसाने का मामला रेत माफियाओं का नहीं लव स्टोरी का निकला.

बलौदाबाजार-भाटापारा. जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र के ग्राम खपरीडीह में बीच चौराहे पर एक युवक को बांधकर कोड़े बरसाने का विडियो वायरल होने के बाद इस पूरे घटनाक्रम का सच बाहर आने लगा है। युवक पर कोड़े बरसाने वाले आधा दर्जन आरोपियों मे एक पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उसके कबूल नामे से घटना का कारण कुछ और ही निकला,जिसे रेत माफियाओं से जोड़ा गया है इधर एसपी की मॉनिटरिंग में मामले को लीड कर रहे एएसपी और उनकी टीम अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में कर रहे हैं।


रेत माफियाओं ने गांव के एक युवक की सरेआम बीच चौराहे में बांध कर की पिटाई का मामला पुलिस एक्शन के बाद उल्ट ही निकला, इस घटना के बाद एसपी भावना गुप्ता ने एएसपी अभिषेक सिंह की देखरेख में घटना का सच सामने लाकर आरोपियों को अरेस्ट करने का निर्देश दिया। जिसके बाद एक आरोपी यशवंत पटेल की गिरफ्तारी हुई और सारे घटनाक्रम का सच बाहर आया है।


https://youtube.com/shorts/xloiT4_M3lk?si=x0bhRmPEgh44rzMk


एक नजर पूरे मामले पर.


दअरसल यह एक लव स्टोरी है पुलिसिंग की माने तो ग्राम खपरीडीह की एक युवती से प्यार के चक्कर में सरेराह कोड़े खाता प्रेमी परमेश्वर साहू कुम्हारी गांव का है। दोनों की लव स्टोरी की भनक गांव के केवल केवट , गज्जू पटेल, यशवंत पटेल, दिलहरन वर्मा, दिग्विजय वैष्णव और आनंद दास को लग गई थी। अपनी प्रेमिका से मिलने परमेश्वर साहू छुपते छुपाते खपरीडीह आया करता था। जिसे लेकर युवकों में नाराजगी थी और परमेश्वर को पकड़ने की ताक में युवकों ने एक दिन खेत में प्यार के पंछियों को पकड़ लिया। जिसके बाद फिल्मी स्टाइल में परमेश्वर को गांव के बीच चौराहे पर बांध कर उसकी जमकर कुटाई कर दी।


https://youtu.be/EsaSRT7gPEg?si=GcTQeIck3jYS73f3


तीन दिन पहले की घटना और असली वजह.


गांव के बीच चौराहे पर परमेश्वर साहू को पीटने की घटना 12 जून के शाम की है। युवक को बांध कर मारने में आरोपी इतने मशगूल थे कि घटना का विडियो किसी ने बना लिया और आरोपियों को पता तक नहीं लगा। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी यशवंत पटेल ने पुलिस को बताया कि वो लोग गांव के पत्थर खदान से गिट्टी, पत्थर निकाल कर बेचने का काम करते हैं दूसरे गांव से आकर परमेश्वर साहू भी इसी काम को करने लगा था। जिसे लेकर आरोपियों और परमेश्वर के बीच ठन गई थी। इसी बीच परमेश्वर ने आरोपियों की पत्थर से लोड़ गाड़ी को खनिज विभाग में सूचना देकर पकड़वा दिया जिससे पुरानी रंजिश में उबाल आया और गांव की युवती के साथ देखे जाने के बाद आरोपियों को अपना गुस्सा निकालने का मौका मिल गया।








You May Also Like

error: Content is protected !!