बिलासपुर. सरकंडा थाने की महिला एसआई पर एक मामले में तीन लाख की डिमांड करने का आरोप लगने के साथ एसपी ने उक्त एसआई को लाइन हाजिर कर दिया है।
पुलिस कप्तान प्रशान्त अग्रवाल ने सरकंडा थाने में पदस्थ महिला एसआई गायत्री सिन्हा को तत्काल पुलिस लाइन हाजिर करने का आदेश जारी किया है एसआई पर लोधिपारा निवासी ललिता कौशिक की सास बेगम बाई के द्वारा 5 माह पूर्व आत्महत्या करने के मामले में पुलिस जांच के बीच ललिता के खिलाफ सबूत होने का हिल हवाला देकर 3 लाख रुपए मांगने का आरोप है इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एसआई को पुलिस लाइन अटैच कर दिया है मालूम हो कि इस पूरे मामले में कुछ कथित मीडिया कर्मियों का नाम भी सामने आया है जिनके ऊपर भी रकम ऐठने का आरोप लगा है वही इस पूरे घटनाक्रम की जांच सीएसपी कोतवाली निमेश बरैया कर रहे हैं।