कबीरधाम.पंडरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सोमनापुर मे नक्सलियों की आहट सुनाई दी है करीब एक दर्जन से अधिक हथियार बंद नक्सली देर रात गांव में भोजन की तलाश में आए थे इधर यह खबर जैसे ही पुलिस के पास पहुची सर्चिंग में निकली पुलिस के आने से पहले ही वर्दीधारी नक्सली भाग निकले रात के अंधेरे के चलते फिलहाल पुलिस और ग्रामीण तय नही कर पा रहे हैं कि आखिर वह लोग नक्सली थे या कोई और वही इस क्षेत्र के आसपास एसपी के निर्देश पर लगातार पुलिस खोजबीन में जुटी हुई है।
शुक्रवार की देर रात करीब 12 बजे के आसपास पंडरिया के सोमनापुर गांव में नक्सलियों की देखे जाने की खबर है।‘OMG NEWS NETWORK’ को गांव के ही एक सज्जन ने बताया कि देर रात बाइक पर करीब दस लोग हथियारों से लैस होकर गांव आए थे जो ग्रामीणों से खाना मांग रहे थे एक ग्रमीण के पास रखा सारा आम वे लोग खा गए इसके बाद उन्हें जब कुछ ना मिला तो वर्दीधारी गांव से बाहर जंगल की ओर निकल गए इस घटना के बाद सोमनापुर और आसपास के गांव में दहशत का माहौल है वही इस घटना की सूचना रात में ही पुलिस को दी गई मगर जब तक पुलिस आती वर्दीधारी भाग चुके थे।
पहाड़ो से लगा सोमनापुर गांव..
पंडरिया थाना क्षेत्र का सोमनापुर गांव से आगे घना जंगल और पहाड़िया है जिसके उस तरफ एमपी की सरहद आती है गांव वालों को अंदेशा है कि वर्दीधारी उसी तरफ निकल गए होंगे इधर पुलिस भी गाँव के आसपास सर्चिंग में लगी रही मगर कोई पुख्ता जानकारी पुलिस के हाथ नही लगी है रात को बाइक में सवार होकर वर्दीधारी दस लोग जिनके पास बंदूकें थी सोमनापुर गाँव तो जरूर आए थे मगर वे नक्सली थे या कोई और पुलिस और ग्रामीणों का इस पर सस्पेंस बरकरार है।
मैं खुद गया था ऐसी कोई बात नहीं.. एसपी
इस घटना को लेकर कबीरधाम जिले के एसपी डॉक्टर लाल उमेद सिंह से ‘OMG NEWS NETWORK’ ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सोमनापुर गाँव मे कल देर रात नक्सलियों के आने की खबर लगते ही मैं खुद भी मौके पर गया था मगर ऐसी कोई बात सामने नही आई गाँव से 50 किलोमीटर दूर नक्सलियों के मूवमेंट होने की सूचना जरूर है लेकिन अपना ठिकाना छोड़ कर अचानक नक्सली दूसरी जगह आएंगे यह मुनासिब नहीं रही बात गाँव वालों से खाना मांगने की तो हा गाँव मे कोई आया तो था यह बात सामने जरूर आई है वो नक्सली थे यह कह पाना संभव नही है आज सुबह भी मैं सर्चिंग पर गया था।