OMGNEWS का सुबह अनुमान और भरी दुपहरी में शहर तरबतर

बिलासपुर. बस्तर में भारी बारिश के साथ पूरे प्रदेश में वर्षा की आशंका OMGNEWS.CO.IN ने सुबह अपनी खबर में जताई थी तब किसी को ऩहीं लगा कि बिलासपुर शहर में भरी दुपहरी में काली घटाओं के साथ हवा-आंधी और बारिश हो जाएगी. जी हां, लेकिन हुआ ऐसा ही कि शहर साढ़े तीन बजे तरबतर हो गया.

दोपहर में लोग तीखी गर्मी से हलाकान थे. लेकिन ढाई बजे के आसपास मौसम करवट बदलने लगा. बादलों की आंख मिचौली शुरू हुई. आधे घंटे बाद काली घटाएं छा गई और तेज अंधड़ चसने लगा. इसके थमते ही पानी की मोटी मोटी बूंदे गिरने लगीं. पन्द्रह मिनट की बारिश में शहर चौतरफा पानी पानी हो ग़या.

हमें मिली थी मौसम की चेतावनी
ओडिशा और झारखंड के उपरी हवाओं में चक्रवात बनने के चलते आज सुबह से ही बस्तर में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश शुरू हो रही है। इसी वजह से प्रदेश सहित शहर में गरज, चमक के साथ भारी बारिश की मौसम विभाग ने चेतावनी दी थी. आने वाले दिनों में चक्रवात के असर से और बारिश होने की संभावना भी जताई गई है।

You May Also Like

error: Content is protected !!