बिलासपुर. हर वर्ष की तरह इस बार भी घोंघा बाबा मंदिर परिसर में स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में सोमवार को जन्माष्टमी का पर्व मनाने की तैयारियां जोरो पर है। मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों और उनकी टीम द्वारा बच्चों के लिए श्री कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता,भजन संध्या और श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव समेत अनेक तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट ने बताया कि सोमवार को जन्माष्टमी महोत्सव मानने की तैयारी शुरू हो गई है।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आनंदकंद सच्चितानंद भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें,फूल बंगला,राजसी श्रृंगार,छप्पन भोग और श्री कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का तीन वर्गों में आयोजन किया गया है। कोलकाता से आए कारीगरों द्वारा बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया जा रहा है। इसके अलावा महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ मध्यरात्रि भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव की मंगल घड़ी में आतिशबाजी की जाएगी। जिसके लिए मंदिर अध्यक्ष मंगतराय अग्रवाल, सचिव कमल सोनी, कोषाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल सीताराम जोशी,अनिल अग्रवाल,दीपराज उपाध्याय,संजय रजक , किशोर मटोलिया सहित सभी ट्रस्टी उत्सव को भव्य बनाने में भिड़े हुए हैं।
सोमवार को कुछ इस तरह को होगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन.
•आयोजन – कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता
•समय- दोपहर 3 बजे
•आयुवर्ग – 0 से 3 वर्ष
3 से 6 वर्ष
6 से 10 वर्ष
•श्री श्याम भजनोत्सव एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव
•समय – संध्या 7.30 बजे से
•आमंत्रित भजन गायक – मनोज अजीत देवघर बाबा धाम से.
उत्सव स्थल – श्री खाटू श्याम मंदिर घोंघा बाबा मंदिर परिसर.
•विशेष – भव्य राजशी श्रृंगार, फूल बंगला,अद्भुत दरबार की सेवा, मनमोहक विद्युत सज्जा, छप्पन भोग, राजभोग,महाआरती.