भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया- 15 अफसरों के खिलाफ EOW कर रही है जांच…

रायपुर। विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान CGMSC का मुद्दा गूंजा. भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने रीएजेंट सप्लाई का मुद्दा उठाते हुए उपकरण सप्लाई की दरों को लेकर जानकारी मांगी. स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने बताया कि मामले में 15 अफसरों के खिलाफ EOW को जांच का जिम्मा सौंपा है. स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने बताया कि 2024-25 में 120 करोड़ रुपए का प्रावधान था, लेकिन 385 करोड़ रुपए की खरीदी कर ली गई. विभागीय जांच के बाद EOW को मामला सौंप दिया गया. जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस पर अजय चंद्राकर ने बगैर राशि के खरीदी को लेकर सवाल उठाया, साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की भी जानकारी मांगी. मंत्री ने बताया कि हमने जांच रिपोर्ट मंगाई है. 15 अफसरों के खिलाफ EOW को हमने जांच सौंपा है.इस पर अजय चंद्राकर ने पूछा क्या मोक्षित कॉर्पोरेशन ने गड़बड़ी की है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बगैर मांग के सप्लाई की. तय दर से कई गुणा अधिक कीमत पर सामानों की आपूर्ति की गई. प्रथम दृष्टया सप्लायर को जेल में डाला गया है, जांच जारी है.

You May Also Like

error: Content is protected !!