महापौर ने जोन 4 एवं 6 के पार्षदों के सुझावों पर वार्डों में पेयजल, सड़क बत्ती व्यवस्था दुरुस्त करने, शत – प्रतिशत राजस्व वसूली करने के दिये निर्देश

 महापौर ने जोन 4 एवं 6 के पार्षदों के सुझावों पर वार्डों में पेयजल, सड़क बत्ती व्यवस्था दुरुस्त करने, शत – प्रतिशत राजस्व वसूली करने के दिये निर्देश, एमआरकॉलोनी, टिकरापारा, महामाया मन्दिर वार्ड में पेयजल समस्या दूर करने के निर्दश
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर  एजाज ढेबर ने नगर पालिक निगम जोन 4 और जोन 6 कार्यालय पहुंचकर सभापति एवं जोन 4 पदेन अध्यक्ष  प्रमोद दुबे, जोन 6 जोन अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव, एमआईसी सदस्य समीर अख्तर, आकाश तिवारी, पार्षद  सरिता वर्मा,  सरिता आकाश दुबे,  नीलम नीलकंठ जगत,  चंद्रपाल धनगर गुड्डू , पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कन्दोई, जोन 4 जोन कमिश्नर  राकेश शर्मा , जोन 6 जोन कमिश्नर  रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियन्ता  पद्माकर श्रीवास,  अतुल चोपड़ा , राजस्व अधिकारी  बलदाऊ वर्मा सहित जोन 4 एवं जोन 6 के सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक लेकर जोन 4 एवं 6 के कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। महापौर ने सभी पार्षदों से विकास कार्यो एवं जनसमस्याओं पर सुझाव मांगे । महापौर एजाज ढेबर ने जोन कमिश्नरों को वार्ड पार्षदगणों के सुझावों पर गर्मी में पेयजल वितरण व्यवस्था बेहतर बनाये रखने जुट जाने कहा. महापौर ने कहा कि किसी भी वार्ड में किसी भी नागरिक को गर्मी में पेयजल हेतु भटकना ना पड़े. महापौर ने जोन 6 जोन कमिश्नर को पार्षदगणों के सुझाव पर जोन के तहत एमआर कॉलोनी, टिकरापारा, महामाया मन्दिर क्षेत्र में गर्मी में पेयजल संकट का निदान सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये हैँ. महापौर ने जोन 4 जोन कमिश्नर को वार्डों में पार्षदगणों के सुझावों पर सड़क बत्ती व्यवस्था सुधारना प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने निर्देशित किया है.महापौर ने सफाई व्यवस्था में सुधार हेतु उपाय प्रभावी तरीके से वार्डों में करवाने का सुझाव दिया है. महापौर ने नगर निगम के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए दिये गये लक्ष्य अनुसार शत -प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये हैँ. महापौर ने वार्डों में मॉनिटरिंग कर अमृत मिशन के शेष बचे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करवाने एवं व्यवहारिक आवश्यकता के अनुसार पेयजल व्यवस्था के वार्डों में गर्मी में सुचारु संचालन हेतु पेयजल टैंकरों की पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित करवाने कहा है. महापौर ने वार्डों में चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करवाने कहा है. महापौर ने शहर में भविष्य की कार्य विकास योजनाओं पर पार्षदों एवं सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा की है एवं उनके सुझाव मांगे हैं. नगर हित में वार्ड पार्षदों के सुझाव पर वार्डों में गर्मी के पूर्व जलसंकट की समस्या को दूर करवाने अमृत मिशन की टीम के साथ शीघ्र सभी वार्डों का संयुक्त सर्वे करवाकर यथासम्भव निदान करवाना सुनिश्चित करने कहा है. महापौर  एजाज ढेबर ने बैठक में जोन 4 एवं जोन 6 के पार्षदों से प्राप्त सभी जनहितकारी सुझावों पर जनसमस्याओं के त्वरित निदान की दृष्टि से यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश सम्बंधित जोन 4 एवं जोन 7 के जोन कमिश्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं को दिये हैँ ।

You May Also Like

error: Content is protected !!