बिलासपुर. पुलिस लाइन में आयोजित भागवत कथा के दौरान नशे में धुत्त आरआई के द्वारा गाली गलौच कर आयोजन में जमकर खलल डालने का मामला सामने आया है। पीड़िता शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरआई ने न सिर्फ आयोजन को रोका वहां रखी कुर्सियां भी तोड़ दी और ऐसे धार्मिक आयोजन पुलिस लाइन में नही करवाने की धमकी दी है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार के शाम की है। पुलिस लाइन में चल रहे श्रीमद भागवत कार्यक्रम के दौरान आरआई धनेंद्र ध्रुव ने हंगामा मचाना शुरू कर आयोजन स्थल पर कुर्सियां तोड़ दी, साथ ही लोगों को धार्मिक कार्यक्रम करने से मना किया। घटना के बाद वहां मौजूद पुलिस परिवार के लोगों ने किसी तरह उसे समझाकर वापस भेजा। पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक अजय शर्मा के द्वारा अपनी मां के वार्षिक श्राध्द को लेकर श्रीमद्भागवत कथा का 17 से 25 मई तक का आयोजन किया। जिसके लिए आरक्षक ने बाकायदा एसएसपी पारुल माथुर (डीआईजी) को आवेदन देकर अनुमति मांग आयोजन की शुरुआत की,बीते रविवार की शाम भागवत कथा चल ही रही थी कि बीच मे आरआई ध्रुव नशे में धुत्त होकर आए और वहां उपस्थित लोगों से गाली गलौच कर आयोजन में खलल डाला,कुर्सियां पटक दी और पुलिस लाइन में धार्मिक आयोजन नही करवाने की धमकी भी दी.
काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस परिवार के लोगों ने आरआई को समझा बुझा कर वापस भेज दिया। वही आरआई की इस हरकत से नाराज आयोजनकर्ता की पत्नी की ओर से सिविल लाइन थाने में शिकायत देकर आरआई के खिलाफ जुर्म दर्ज करने की मांग की है।