दीपक बैज की रेकी पर बिफरे विपक्ष ने सदन के पूरे दिन की कार्यवाही का बहिष्कार किया

रायपुर। दीपक बैज की रेकी पर बिफरे विपक्ष ने सदन के पूरे दिन की कार्यवाही का बहिष्कार किया. सदन से बाहर निकलकर गांधी प्रतिमा के बाहर प्रदर्शन कर रहे विपक्षी विधायकों को मनाने के लिए संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप पहुंचे, लेकिन बात बनी नहीं. नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा ने कहा कि प्रश्ननकाल के दौरान हमने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के घर रेकी कराने का मुद्दा उठाया था. यह एक जरूरी मुद्दा था, क्योंकि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. हमारे नेताओं को डराने, षड्यंत्र के तहत फंसाने का काम किया जा रहा है. सदन की पूरे दिन की कार्यवाही का हम बहिष्कार करते हैं.

You May Also Like

error: Content is protected !!