एनटीपीसी सीपत द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत आसपास के ग्रामों में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन.

बिलासपुर. एनटीपीसी सीपत द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत आसपास के 06 ग्राम पंचायतों में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया।

इस अवसर पर ग्राम गतौरा, रांक, रलिया, देवरी, कौड़िया, एवं कर्रा में दही हांडी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गाँव के युवाओं की टोलियों ने बड़े उत्साह के साथ गोविंदा आला रे के धुन पर नाचते हुए भाग लिया। शुक्रवार को ग्राम जांजी एवं सीपत में दही हांडी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी विजेता टोलियों को एनटीपीसी सीपत के नैगम सामाजिक दायित्व अनुभाग द्वारा स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान इन सभी पंचायतों के सरपंच, पंच, गणमान्य नागरिक, महिलाएँ एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस तरह का आयोजनों से आसपास के क्षेत्रों में एक सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार होता है।

You May Also Like

error: Content is protected !!