सेंट पेलोटी स्कूल के सामने प्रदर्शन कर रहे पालक, न प्रिंसिपल सामने आ रहे, न डायरेक्टर…

बिलासपुर। सेंट पलोटी स्कूल में टॉयलेट में हुए विस्फोट में छात्रा के घायल होने से नाराज पालक आज सुबह से स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से नाराज पालक घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पालकों के प्रदर्शन के बाद भी न तो स्कूल प्रिंसिपल, और न ही डायरेक्टर बाहर आ रहे हैं अभिभावकों का सवाल है कि स्कूल प्रशासन जिम्मेदार लोगों पर क्या कार्रवाई हो रही है? परिजनों ने इस हादसे को स्कूल प्रशासन को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि इसे बच्चों की शरारत बताकर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है. घटना के पीछे किसी बड़े स्तर की लापरवाही की बात कहते हुए घटना की गहन जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत बताई.

प्रदर्शन कर रहे परिजनों ने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है. पहले भी इस स्कूल में इस तरह की घटनाएँ हो चुकी हैं, लेकिन स्कूल प्रशासन ने हमेशा समझाइश देकर मामले को टाल दिया. उन्होंने 24 घंटे के भीतर दोषियों के खिलाफ़ FIR दर्ज कर दोषी बच्चों को स्कूल से निकाले जाने की मांग की है.

प्राचार्यों की जांच समिति गठित

इधर मामले में स्कूल शिक्षा विभाग ने शहर 4 स्कूलों के प्राचार्यों की जांच समिति गठित की है. समिति के सदस्य शनिवार को स्कूल पहुंचे, और घटना के बारे में जानकारी लेकर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं.

फिंगरप्रिंट-एफएसएल टीम कर रही जांच

वहीं सिविल लाइन पुलिस भी मामले की जांच कर रही है. फिंगरप्रिंट और एफएसएल एक्सपर्ट की टीम ने घटनास्थल की जांच की है. पुलिस ने स्कूल के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जब्त किए हैं, जिसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

ऑनलाइन मंगाई गई थी सामग्री

स्कूल प्रबंधन का कहना है, कि विस्फोटक सामग्री ऑनलाइन मंगाई गई थी, जिसे स्कूल के ही आठवीं कक्षा के स्टूडेंट्स ने टॉयलेट में रखा था, कुछ स्टूडेंट्स की पहचान कर ली गई है, दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

You May Also Like

error: Content is protected !!