भोले भाले किसानों से धान का सत्यापन करने के नाम पर पटवारी पैसा वसूल रहा

गौरव जैन, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही. छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का काम जोरों पर चल रहा है. इस दौरान गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में भोले भाले किसानों से धान का सत्यापन करने के नाम पर पटवारी पैसा वसूल रहा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह मामला ग्राम ठेंगाडांड़, हल्का खोडरी तहसील पेण्ड्रारोड का है, जहां पटवारी मुकेश्वर कुमार साहू खुलेआम किसानों से धान सत्यापन के नाम पर हजारों रुपए पैसा वसूली कर रहा है.ग्रामीणों के अनुसार, अवैध पैसा वसूली की बात यही नहीं रुकती, पटवारी द्वारा आय, जाति, निवास और फौती नामांतरण के नाम पर भी वसूली किया जा रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता कि स्थानीय निवासी किसान कुंवरसिंह राठौर पटवारी को 5000 रुपए देते हुए दिखाई दे रहा है, जिसे पटवारी बड़ी जल्दी से अपने जेब में रख लेता है.

पटवारी को बर्खास्त करने की मांग

पटवारी के इस हरकतों को लेकर किसानों ने कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही के पास भी शिकायत दर्ज कराई है. किसानों ने पटवारी को हटाने और बर्खास्त करने की मांग की है. बताया जा रहा है कि पटवारी मुकेश्वर साहू ने 10 से 15 किसानों से पैसे लेकर धान का सत्यापन किया है.

You May Also Like

error: Content is protected !!