नौतपा के चौथे दिन भीषण गर्मी लोग बेहाल, मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी

रायपुर। नौतपा के चौथे दिन भीषण गर्मी से छत्तीसगढ़ के लोग बेहाल है. रोजाना तापमान में वृद्धि हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में लू (हीटवेव) को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. आज और अगले दो दिन के लिए यह अलर्ट जारी किया है. जिसमें सुबह 11.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे लू चलने की संभावना जताई गई है. इस दौरान रायपुर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री रहने की संभावना है.

आज के लिए हीटवेव को लेकर जारी येलो अलर्ट

प्रदेश के बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कोरबा, महासमुंद, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सक्ति, सारंगढ-बिलाईगढ़ में हीट वेव चलने की संभावना है.

29 मई को लेकर जारी येलो अलर्ट

प्रदेश के बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर, सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहाला- मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, रायपुर, बलोदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा एवं कबीरधाम जिलों में एक दो पॉकेट में ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति होने की संभावना है.

30 मई को लेकर जारी येलो अलर्ट

प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, जंजगीर, सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, रायपुर, बलोदाबाजार-भांटापारा और महासमुंद जिलों में एक दो पॉकेट में उष्ण रात्रि की स्थिति होने की संभावना है.

You May Also Like

error: Content is protected !!