•
• नगर के पूर्व कांग्रेस विधायक का निर्णय.
बिलासपुर. बीते दिनों देश को दहला देने वाले पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देश भर में गुस्सा है। आतंकी हमले के विरोध में अब बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने भी 30 मई को अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है।
इसे सेवा कार्यों तक ही सीमित रखें: पाण्डेय.
पूर्व विधायक शैलेश पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं से अपील है कि इस दिवस पर मानवीय दृष्टिकोण का ध्यान रखते हुए इसे सेवा कार्यों तक ही सीमित रखें. इसके अतिरिक्त किसी तरह का उत्सव न मनाएं. यह उन सभी दिवंगत आत्माओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि है और उनके परिवारों के प्रति एकजुटता का प्रतीक है. इस दुख की घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ हैं।



