बिलासपुर. नवयुवक कान्यकुब्ज विकास समिति एवं महिला प्रकोष्ठ द्वारा रविवार को लखीराम आडिटोरियम में युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के अलावा अन्य प्राज्यों से भी समाज के लोगो ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
दो सत्र का आयोजन, इन्होंने की शिकरत.
परिचय सम्मेलन के शुभारंभ अतिथियों ने सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में 300 से अधिक युवक-युवतियों ने अपना-अपना परिचय पंजीकरण कराया है. दो सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रथम सत्र में एसईसीएल के सह प्रबंध निर्देशक पीएस मिश्र, नगर विधायक शैलेश पाण्डेय, सीवी रमन यूनिवर्सिटी के कुलसचिव गौरव शुक्ल समेत राहुल बाजपेयी- होटल इस्ट पार्क, बतौर अतिथि शामिल हुए.
वहीं दूसरे सत्र में श्रीमती रितु शैलेश पाण्डेय, सीएमडी कॉलेज के चेयरमैन संजय दुबे और पार्षद स्वर्णा शुक्ला अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस दौरान स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष अरविंद दीक्षित एवं डॉ. आरती पाण्डेय ने दिया और सचिव मनोज शुक्ला ने आभार व्यक्त किया.
इनकी भूमिका रही सराहनीय.
इस दौरान कार्यक्रम में संरक्षक राम प्रसाद शुक्ला, अध्यक्ष अरविंद दीक्षित, सचिव मनोज शुक्ला, महिला प्रकोष्ठ संरक्षक श्रीमती मीरा मिश्रा, उषाकिरण बाजपेयी, सुरेखा दीक्षित, अध्यक्ष डॉ. आरती पाण्डेय, सचिव श्रीमती किरण बाजयेपी, कोषाध्यक्ष प्रभात मिश्रा, उपाध्यक्ष गोपाल मिश्रा, राजेश शुक्ला, राजीव अवस्थी, शैलेश बाजपेयी, संदीप बाजपेयी, राजन दीक्षित, दिव्य प्रकाश दुबे, विद्याधर बाजपेयी, प्रचार मंत्री अशोक त्रिवेदी, संयोजिका श्रीमती रंजना तिवारी, सह-संयोजक शिवा मिश्रा, कृष्ण मोहन पाण्डेय, मनोज तिवारी, राजा अवस्थी, एवं सह-संयोजिका श्रीमती वंदना मनोज शुक्ला.
श्रीमती नमिता बाजपेयी, समेत विशेष सक्रिय सदस्यों में श्रीमती अर्चना तिवारी, गायत्री तिवारी, वंदना मिश्रा, सुमन अवस्थी, मधु अवस्थी, रिद्धी बाजपेयी, सीमा मिश्रा, दिप्ती बाजयेपी, अंशु शुक्ला, रेणुका शुक्ला, आकांक्षा मिश्रा, ज्योत्सना मिश्रा, नम्रता शुक्ला, निधि अवस्थी, भावना पाण्डेय, किरण शुक्ला, मृदुला अवस्थी, रीता तिवारी, रीता दुबे, बीनू तिवारी, वर्षा अवस्थी, ममता तिवारी, रामानी पाण्डेय का विशेष सहयोग रहा. इसके साथ राम कुमार तिवारी, विनय दीक्षित और आनंद तिवारी उपस्थित रहे. साथ ही निधि तिवारी और रिद्धिमा अवस्थी ने तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत किया। सम्मेलन में आलोक तिवारी भाटापारा और उन्नति मिश्रा जगदलपुर का विवाह तय हुआ.
आयोजन से दो परिवार के बीच आई मिठास-डॉ पाण्डेय.
कान्यकुब्ज समाज की गौरव व महिला विंग की अध्यक्ष डॉक्टर आरती पाण्डेय ने बताया कि समाज का यह सम्मेलन उम्मीद से ज्यादा सफल हुआ,समाज के द्वारा आयोजन बूते एक दूसरे को जानने की कोशिश काफी रंग लाई। पहली जोड़ी आलोक तिवारी और उन्नति मिश्रा की तय होने के अलावा और भी रिश्तों की बात चल रही है। जिसकी मिठास के साथ आयोजन में समाज के सभी वर्ग अपनी भागीदारी निभा बढ़चढ़ के हिस्सा लिया।